भरत जोशी ने इतिहास रचा – 54 सालों में पहली बार चौथी दफा बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

Date:

11665585_844939228915370_3174324885931797128_n

उदयपुर। बार एसोसिएशन की साल 2016 की कार्यकारिणी में अधिवक्ता भरत जोशी ने अधयक्ष पद चौथी बार जीत कर इतिहास बना लिया है। उन्होंने करीबी प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष रहे प्रवीण खण्डेलवाल 268 वोट से हराया। उपाध्यक्ष पद पर गोपाल सिंह चौहान, महासचिव रामलाल जाट व सचिव पद पर यशवंत मेनारिया चुने गए। वित्त सचिव पद पर शीतल नंदवाला और पुस्तकालय सचिव पद पर मनीष खण्डेलवाल जीते।
चुनाव अधिकारी ने वोटों की गिनती के बाद देर शाम परिणाम घोषित किए। इस बार 1598 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
54 साल में पहली बार किसी प्रत्याशी ने चौथी बार दर्ज कराई जीत :
बार अध्यक्ष पद पर भरत जोशी ने चौथी बार जीत दर्ज करा कर इतिहास रचा है। इससे पूर्व 54 साल के इतिहास में कोई भी प्रत्याशी चार बार अध्यक्ष नहीं रहा। रिकॉर्ड के अनुसार 1961 में पहले अध्यक्ष बसंती लाल सरूपरिया थे। सन 1962-63 में जसवंत लाल मेहता का दोहरा कार्यकाल रहा था और 1965-66 में दुर्गा शंकर दुर्गावत, 1970-71 में सुंदर लाल शर्मा, 2005-06 में हीरा लाल कटारिया व 2012-14 में भरत कुमार जोशी लगातार तीन बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। और एक साल प्रवीण खण्डेलवाल के अध्यक्ष रहने के बाद अब चौथी बार फिर से भारत जोशी अध्यक्ष चुने गए।
कोर्ट परिसर में दिनभर चुनावी सरगर्मी :
सुबह मतदान के दौरान चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त जोश दिखाई दिया। प्रचार करने वालों में युवा वकील ज्यादा थे। अदालत परिसर प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर से अटा था। सूट-बूट में आए वकीलों ने मतदान के बाद गपशप और चुनावी समीकरण की चर्चा में दिन बिताया। खाने-पीने और चाय की चुस्कियों का दौर शाम तक चलता रहा। परिणाम के रुझान आने के बाद माहौल में और गरमाहट आ गई और एक-दूसरे को बधाइयां देने का दौर चल पड़ा जो देर रात तक बना रहा।
विश्वास को बनाए रखूंगा : जोशी
नव निर्वाचित अध्यक्ष भरत जोशी ने कहा वे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के आशीर्वाद और युवा साथियों के सहयोग से एक बार फिर निर्वाचित हुआ हूँ । साथियों के इस विश्वास को बनाए रखते हुए उनके साथ मिलकर काम करेंगे। कई मुद्दे ऐसे हैं, जिन पर सहयोगियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। जोशी ने बताया कि उच्च न्यायालय बेंच के लिए प्रयास उनकी प्राथमिकताओं में रहेंगे इसके अलावा अधिवक्ताओं के वेलफेयर और अधूरे बचे हुए हर काम को पूरा किया जाएगा।
कार्यकारणी के अन्य विजेता :
मतदान के बाद घोषित परिणामों में अध्यक्ष पद पर भरत जोशी 268 मतों से विजयी रहे। इस पद पर दो अन्य उम्मीदवार प्रवीण खण्डेलवाल को 510 व भरत वैष्णव को 299 मत मिले जबकि ११ मत निरस्त हुए। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर गोपाल सिंह (चौहान) ३२ मतों से जीते। उपाध्यक्ष को लेकर चुनाव लडे विजय सिंह चौहान को ५५७ व अरूण सनाढय को ४१९ मत मिले जबकि ३३ मत निरस्त हुए।
महासचिव पद पर रामलाल जाट 412 मतों के साथ 17 मतों से विजयी रहे। उनके प्रतिद्वंदी आशुतोषपुरी गोस्वामी को 395, ओमप्रकाश बारबर को 392 व प्रवीण गदिया को 310 मत मिले। महासचिव पद पर यशवंत मेनारिया ने सीधी टक्कर ने सौभाग्य दुबे को 842 मतों से हराया। मेनारिया को 1200 व दुबे को 358 वोट मिले जबकि 40 मत निरस्त हुए। वित्त सचिव पद चार उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें शीतल नंदवाना 797 मत लेकर विजयी रही। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उदय सिंह देवडा को 349 मतों से हराया। उदय सिंह को 448, प्रताप सिंह मई$डा को 104 व धर्मेन्द्र सोनी को 231 मत मिले। पुस्तकालय सवि पद पर सीधे मुकाबले में मनीष खण्डेलवाल 217 मतों से विजयी रहे। मनीष को 888 व हरीश सेन को 671 मत मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...