भारत बंद: राजस्थान में आगजनी, तोडफ़ोड और पथराव, अलवर में एक की मौत , डूंगरपुर आसपुर में 9 घायल

Date:

पोस्ट । एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों में किए गए बदलाव के विरोध में दलित संगठनों के भारत बंद के दौरान सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण रही। बाड़मेर, अलवर, सीकर, श्रीगंगानगर, दौसा, पाली, जालोर, डूंगरपुर कोटा , धौलपुर, भरतपुर, नागौर में दुकानदारों और पुलिस के साथ बंद समर्थकों की झड़प हुई तो कई जगह उपद्रवियों ने वाहनों में तोडफ़ोड़ और आगजनी की।बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा किशनगढ़बास डीएसपी और जोधपुर में एसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं
माहौल बिगडऩे पर फलौदी, नीमकाथाना, बाड़मेर, सीकर, नागौर और डूंगरपुर में धारा 144 लगा दी गई। भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, जोधपुर में बंद समर्थकों ने ट्रेनें रोक दी। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। डूंगरपुर के आसपुर कसबे में दो गुटों में आपस में पथराव की घटना के दौरान 9 लोग घायल हो गए जिसमे से दो घायलों को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया
अलवर: दो थानों में आगजनी, बंद समर्थकों ने मचाया उत्पात बंद समर्थकों ने अलवर शहर सहित जिलेभर में जमकर उत्पात मचाया। हाथों में लाठियां लेकर निकले बंद समर्थकों ने दुकानदारों से मारपीट की। खैरथल व एनईबी थाने में आग लगा दी। दाउदपुर फाटक के समीप करीब 400 मीटर तक रेल पटरियां उखाड़ दी। पुलिस थानों एवं रोडवेज बसों पर पथराव किया। जिसमें कई लोगों को चोटें आई। इनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउण्ड गोलियां चलाई। खैरथल में पुलिस की गोली लगने से एक बंद समर्थक की मौत हो गई। अलवर में भी बंद समर्थकों ने एनईबी थाने में तोडफ़ोड़ की।
उन्होंने थाने के बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी। बाद में खुद जिला पुलिस अधीक्षक ने गोलियां चला बंद समर्थकों को तितर-बितर किया। शहर में बंद समर्थकों के उग्र होने से हालत बिगड़ते देख जिला कलक्टर राजन विशाल ने दोपहर करीब 2.30 बजे से रात 8 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए।

जोधपुर: जमकर उत्पात, पांच पुलिस कर्मी घायल, एसआई गंभीर शहर में दलित संगठनों के युवाओं ने जमकर उपद्रव मचाया। जबरन दुकानें बंद कराने को लेकर शहर में कई जगह झड़पे हुईं। करीब 3 घंटे तक शहर में माहौल खराब रहा। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। इससे एक थाना अधिकारी, एक उप निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जिनमें उपनिरीक्षक महेंद्र चौधरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस में 100 से अधिक आंसू गैस के गोले छोड़े। उपद्रव के दौरान पुलिस का जाब्ता भी कम पड़ गया। उपद्रवियों ने मालगाड़ी व यात्री गाड़ी को रोक दिया।
करीब दर्जनभर दुकानों में तोडफ़ोड़ की गई। इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल होने की सूचना है। फलोदी में धारा 144 लगाई गई है। जोधपुर ग्रामीण इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
बाड़मेर: पथराव, आगजनी और लूटपाट बाड़मेर में चौहटन चौराहे पर उपद्रवियों ने एक बाइक शोरूम को आग लगा दी, हालांकि दमकल की मदद से इस पर जल्द ही काबू पा लिया। इसके बाद दुकान बंद करवाने को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया। बंद समर्थकों ने दुकानों में जमकर तोडफ़ोड़ की। अहिंसा सर्किल पर उपद्रवियों ने खूब हुड़दंग और लूटपाट की।
जो आगे आया, उसी पर टूट पड़े। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोडक़र भीड़ को खदेड़ा। उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। इसके जवाब में पुलिस ने लाठियां भांजी। इस दौरान एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। माहौल बिगड़ता देख धारा 144 लगा दी और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। बाड़मेर और बालोतरा को छोड़ जिले में कहीं भी बंद का असर नजर नहीं आया।

उदयपुर: वाहन रैली निकालकर बंद करवाया : उदयपुर कोर्ट चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थकों ने रैली निकाली। उदयपुर के सनवाड़ क्षेत्र में बंद समर्थकों ने वाहन रैली निकालकर दुकानों को बंद करवाया। इस दौरान हल्की झड़प भी हुई। भीण्डर, कानोड, सेमारी, जावरमाइंस, कुराबड़ में भी बंद का मिलाजुला असर दिखा।
कोटा: सांगोद और इटावा में हंगामा जिले के सांगोद में बंद समर्थकों ने एक दुकान में तोडफोडक़र दुकानदार से मारपीट कर दी, इससे नाराज व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शांत करवाया। इटावा में भी बाजार बंद कराने को लेकर हंगामा हुआ। रामगंजमंडी, मोडक़ आदि में बंद का मिलाजुआ असर रहा
डूंगरपुर: आसपुर में पथराव, तनाव, धारा 144 लागू : डूंगरपुर में पूर्णतया सफल रहा। जिला मुख्यालय पर सुबह से शाम तक बाजार बंद रहे। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बंद का मिला जुला असर दिखा। आसपुर कस्बे में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें 9 -लोग घायल हो गए। करीब एक घंटे तक माहौल तनावपूर्ण रहा। हालात को काबू करने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।

पथराव में एसडीओ, सीओ व कई पुलिस कर्मियों के आई चोटें गंगापुरसिटी में उपद्रवियों जमकर उत्पात मचाया। सालौदा मोड़ से उदेई मोड़ तक मुख्य सडक़ पर कई जगह टायर आदि जला दिए। साथ ही पथराव किया। इसमें एसडीओ, पुलिस उपाधीक्षक तथा करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के चोटें आई है। इधर उपद्रवियों की दहशत से बाजार बंद रहा। दोपहर बाद सालोदा क्षेत्र में उपद्रव होने से दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। बाजार बंद कराने को लेकर सुबह रैली निकालने के दौरान दुकानें बंद कराई गई। इसका व्यापारियों ने विरोध किया। ऐसे में दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि पुलिस ने बाजार बंद कराने वालों को खदेड़ दिया। इसके बाद दोपहर बारह बजे बाद बाजार बंद कराने वालों का उपद्रव तेज हो गया।
सालौदा मोड़ से उदेई मोड़ तक पुलिस व प्रशासन पर पथराव किया। बाजार में भी पथराव किया गया। पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। उपद्रवी गलियों में घुसकर घरों में दुबक गए। पुलिस उन्हें तलाश करती रही। इस बीच रुक-रुक कर पथराव होता रहा। पुलिस बल भी क्षेत्र में तैनात रहा।
बंद के नाम पर उत्पात, पुलिस-प्रशासन नजर आए बेबश

नागौर. जिले भर में बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। बंद सफल नहीं होते देख बंद समर्थकों ने वाहनों के आग लगा दी व दुकानों में तोडफ़ोड़ के साथ लोगों में मारपीट की। नागौर में बंद समर्थक नंगी तलवारें व लाठियां लेकर पहुंचे। शहर की सडक़ों पर पहली बार ऐसा मंजर देख, खौफ में आ गए शहरवासी। गलियों में घुसे बंद समर्थकों की छितराई भीड़ को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। नागौर में सुगनसिंह सर्कल पर युवक की बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया, जिसे जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। शहर के काठडिय़ों का चौक व दिल्ली दरवाजा में दुकानों के कांच तोड़ दिए व सामान बाहर फेंक दिया। ठेलों से सब्जियां बिखेर दी। इसके विरोध में दुकानदारों ने रास्ता जाम किया।
श्रीगंगानगर: तोडफ़ोड़, पथराव, दुकानदार से मारपीट श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कई जगह झड़पें हुई। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर कस्बे में बंद समर्थकों ने चार दुकानों में तोडफ़ोड़ की वहीं हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में दुकानदार से मारपीट की। श्रीकरणपुर में कुछ देर पत्थरबाजी भी हुई हालांकि इसमें किसी के घायल होने का समाचार नहीं है।

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर तीन दुकानों में तोडफ़ोड़ हुई। दो-तीन जगह दुकानदारों से झड़प भी हुई। बंद समर्थकों के भय से दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोली। श्रीगंगानगर जिले में सर्वाधिक तनाव की स्थिति श्रीकरणपुर कस्बे में रही। वहीं तोडफ़ोड़ करने वाले लोगों के विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने दोपहर एक बजे थाने के सामने धरना शुरू कर दिया।
नीमकाथाना में धारा 144, जिलेभर में इंटरनेट बंद, एएसपी चोटिल बंद का असर शेखावाटी में दिनभर रहा। बंद के दौरान नीमकाथाना में पुलिस व बंद समर्थन आमने-सामने हो गए और पथराव हुआ। पथराव में एएसपी चोटिल हो गए। जिलेभर में हालत बिगड़ते देख जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने सोमवार रात आठ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करा दी। बंद समर्थकों की गिरफ्तारी व लाठीचार्ज के विरोध में नीमकाथाना में बंद समर्थकों ने पांच वाहनों को जला दिया। इसके बाद नीमकाथाना के खेतड़ी मोड क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई। सीकर में बंद समर्थकों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। वहीं झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में बंद समर्थकों ने विधायक शुभकरण चौधरी के पोस्टर फाड दिए। चूरू जिले में बंद समर्थकों ने रैली निकालकर जुलूस निकाला। कई स्थानों पर व्यापारियों से झड़प भी हुई।

https://www.youtube.com/watch?v=1Ijbql3lQrg&t=1s

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...