उदयपुर, जननी सुरक्षा योजना एंव जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रसुताओं व नवजात शिशुओं को भामाशाह योजना में शामिल कर लिया गया है। जननी व शिशु का सम्पूर्ण ईलाज दोनों योजनाओं के तहत पहले से निःशुल्क हैं इसलिए पहले इन्हें भामाशाह बीमा योजना में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब सरकार ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव टाक ने बताया कि जच्चा व एक साल से कम उम्र के शिशु के ईलाज का भी संबंधित अस्पताल व क्लेम कर सकेेगें, बशर्ते संबंधित परिवार योजना के तहत पात्र हो। इसे लेकर राज्य स्तर से जारी परिपत्र सभी अस्पतालों को भेज दिया गया है। इस आदेश से राजकीय अस्पताल व निजी चिकित्सालयों में योजना के तहत रोगियों की संख्या बढ़ेगी।
Bhamashaa card shark gujrat me elaj kra sakte hai