उदयपुर. फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग के लिए एक्टर श्रेयस तलपड़े मंगलवार सुबह 6.30 बजे उदयपुर पहुंचे। जींस, शर्ट और कैप में श्रेयस को कोई पहचान नहीं पाया।
इससे पहले सोमवार को मुन्नाभाई एमबीबीएस के सर्किट के रूप में पहचान बनाने वाले अभिनेता अरशद वारसी ‘भैयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग के लिए उदयपुर पहुंच चुके है।
होटल लक्ष्मी विलास में है ‘भैयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग
पिछले कई दिनों से उदयपुर में चल रही ‘भैयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग होटल लक्ष्मी विलास में हो रही है। शूटिंग में थ्री डी डॉन बने सन्नी देओल के साथ अरशद वारसी पर सीन फिल्माएं जाएंगे।
इससे पहले रेखा अभिनीत सुपरहिट फिल्म ‘फूल बने अंगारे’ की शूटिंग हो चुकी है। फिल्म में होटल को विलेन प्रेम चोपड़ा का बंगला बताया गया था।
एयरपोर्ट पर 20 मिनट तक इंतजार करते रहे श्रेयस :
मंगलवार सुबह 6.30 बजे एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद श्रेयस तलपड़े को गाड़ी के लिए करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान श्रेयस ने फोन पर बात करते हुए समय बिताया।
भैयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग के लिए श्रेयस तलपड़े उदयपुर पहुंचे
Date: