उदयपुर. भैयाजी सुपरहिट फिल्म की शूटिंग के पांचवें दिन शनिवार को अभिनेता सन्नी देओल थ्रीडी डॉन बनकर सामने आए। देलवाड़ा में देवीगढ़ पैलेस में सन्नी देओल और बिल्डर बने पंकज त्रिपाठी के बीच तकरार के सीन फिल्माए गए। इधर, फिल्म की हीरोइन प्रीति जिंटा भी शनिवार दोपहर उदयपुर पहुंचीं।
बिल्डर को अर्श से फर्श पर पहुंचाने वाले डॉन से विश्वासघात होने पर यह सिचुएशन बनती है। बिल्डर जब डॉन के दरबार में आता है तो घबराया हुआ होता है। डॉन उससे दो सवाल करता है। बिल्डर दूसरे सवाल का सही जवाब नहीं दे पाता और भाग जाता है।
मेट्रो मूवीज के बैनर तले बन रही फिल्म से जाने माने निर्माता महेंद्र धारीवाल के पुत्र चिराग धारीवाल पहली बार निर्माण के क्षेत्र में उतर रहे हैं। निर्देशक नीरज पाठक हैं। फिल्म के प्रेजेंटर जयपुर के सुंदरदास सोनकिया हैं। फिल्म में मुकुलदेव, हेमंत पांडे, विजेंद्र काला के कॉमेडी रोल में हैं। अभिनेता अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े 13 सितंबर को उदयपुर आएंगे। लीड विलेन के रोल में जयदीप अहलावत हैं।
अपराह्न तीन बजे सीन की रिहर्सल ओके होने और सन्नी देओल के एक शॉट के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। तेज उमस से बेहाल सभी को राहत तो मिली लेकिन अफरा-तफरी मच गई। पूरी यूनिट सेट और उपकरणों को भीगने से बचाने के लिए जुट गई। सितारे भी छातों की ओट में आ गए। धूप के बीच हो रही बारिश घंटे भर तक चलती रही।
शॉट नहीं था फिर भी सेट पर पहुंच गईं प्रीति
अभिनेत्री प्रीति जिंटा डबोक एयरपोर्ट से सीधे शूटिंग स्पॉट पहुंच गईं। जबकि उनकी शनिवार को न तो कोई शूटिंग थी न ही यह शेड्यूल। सेट पर आते ही डायरेक्टर नीरज पाठक और महेंद्र धारीवाल के पास पहुंचीं। खुद ही छाता लिए सेट पर सबसे मिलने लगीं। इतने में फोन आ गया तो छाता लेकर टहलते हुए बात करने लगीं। बारिश के दौरान काफी देर तक फोन पर बात करती रहीं। इसके बाद वो सन्नी देओल से भी मिलीं। प्रीति इससे पहले सन्नी के साथ हीरो फिल्म कर चुकी हैं।