नई दिल्ली। मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति तथा राष्ट्रपति -नामित सांसद मालचन्द्र मुंगेकर ने मंगलवार को एक मिस-काल नम्बर 08407900090 लाँच किया, जिस पर ’सच का सफर’ अभियान को समर्थन दिया जा सकता है। इसे ’सच का साथ दो-मोदी को मात दो’ का प्रचार -प्रसार करते हुये भारत में साम्प्रदायिक तथा विभाजनकारी ताकतों का प्रतिकार करने के लिये शुरु किया गया है।
इस बात पर जोर देते हुये कि भारत को बचाने के लिये साम्प्रदायिक ताकतों का हराना आज सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है, मुंगेकर ने कहा : ’’हममें से प्रत्येक को कोई न कोई भूमिका अदा करनी होती है। जो भी व्यत्ति* इस पवित्र अभियान को समर्थन देना चाहता है, उस व्यक्ति को इस मिस-काल नम्बर से अपना समर्थन देने में आसानी रहेगी।’’
’सच का सफर’ अभियान का श्रीगणेश लगभग एक माह पूर्व लब्धप्रतिष्ठ एक्टिविस्टों, शिक्षाशास्रियों, कलाकारों, लेखकों, प्रोफेशनलों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिल-जुल कर किया था। यह फेस बुक तथा ट्विटर जैसी वेबसाइटों पर मौजूद है।
एक अपील में कहा गया है : ’’वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य को देखते हुये, हमारा लोकतंत्र निश्चित रुप से खतरे में दिखाई दे रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि हम सब संगठित हों तथा साम्प्रदायिक, फासिस्ट तथा अधिकारवादी ताकतों के खिलाफ अपनी आवाज उठायें। हमारे देश का आत्म गौरव तथा सम्मान दाँव पर है। हमें देश के सम्मान की रक्षा करनी है तथा देश को गलत हाथों में नहीं जाने देना है।’’
इस अभियान के अन्तर्गत, नैट पर एक एस एम एस ’’सच का साथ दो- मोदी को मात दो
बीजेपी और मोदी को सरकार बनाने से रोकने के लिये 08407900090 पर फ्री मिस कॉल दो।’’ भी दिया गया है जिसे प्रत्येक व्यक्ति को फॉरवर्ड किया जाना है।
https//www.facebook.com/sachkasafar2014
https//www.twieteer.com/sachkasafar
sachkasafar2014S@ gmeesiele. com