उदयपुर, बस में सवार दो बदमाश वृद्घा को झांसा देकर अटैची से जेवर चुरा ले गए। अन्यत्र विवाह समारोह से चोर बेग से एक लाख की नकदी चुरा ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर ११ सरदार पटेल नगर निवासी सरस्वती देवी पत्नी यमुना प्रसाद दाधीच २८ नवम्बर को विवाह समारोह में जाने के लिए उदियापोल रोडवेज बस स्टेण्ड पर बस मे बेठी। इस दौरान दो बदमाश ने भीड में मदद कर सरस्वती से अटैची पास रखवा सीट पर बिठा दिया। रास्ते में बदमाश सुटकेस का ताला खोल कर सोने का नेकलेस व छह चुडिया चुरा बस से उतर कर प*रार हो गए। कांकरोली विवाह समारोह में पहुंचने पर सरस्वती देवी ने सुटकेस देखा तो ताला खुला हुआ एवं उसमें रखे आभूषण गायब थे। पता चलने पर सरस्वती देवी के पुत्र हेमन्त ने सूरजपोल थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया। इसी तरह माली कालोनी टेकरी निवासी राकेश कुमार पुत्र मदन लाल गुप्ता ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ नकदी चुरा ले जाने का प्रकरण घंटाघर थाना पुलिस में दर्ज करवाया कि ३० नवम्बर को समोर बाग मे बहिन के विवाह समारोह का आयोजन था । इस दौरान रिश्तेदार शशि गुप्ता के हाथ में रखे बेग को काट कर चोर एक लाख रूपये नकदी चुरा ले गया।