udaipur जोधपुर रेजिडेंसी रोड स्थित एक बीयर बार में शुक्रवार शाम एक कपल बीयर के पेमेंट को लेकर उलझ पड़ा। खूब हंगामा किया। बीच बचाव करने आए होटल मैनेजर व कर्मचारियों के साथ भी युवती ने मारपीट कर ली। झगड़ा रोड तक भी आ पहुंचा। वहां तैनात पुलिसकर्मी युवती को शांत करने पहुंचा, लेकिन युवती आपा खो बैठी और पुलिसकर्मी को ही थप्पड़ मार दिया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे महामंदिर स्थित मिरासी कॉलोनी निवासी सुमन व शहजाद पुत्र मुश्ताक खान शराब पीने बार पहुंचे। 4 बीयर व एक वोदका की बोतल पीने के बाद वे होश खो बैठे। बार स्टाफ ने बीयर व कुछ खाने की चीजों का 1500 रुपए का बिल दिया। इसके बाद कपल में पेमेंट करने को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ता देख बार का स्टाफ बीच बचाव करने आया लेकिन युवती ने मारपीट करनी शुरू कर दी। युवती ने अपने साथ आए युवक को भी पीट डाला। युवती ने बार स्टाफ को गालियां देना शुरू कर दी। माहौल खराब होता देख युवक ने बिल का पेमेंट कर युवती को बाहर चलने का कहा।
बियर बार में आपा खो बैठी युवती, पुलिसवाले को ही जड़ दिया तमाचा
Date: