-देवरा हटाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम, अधिकारियों ने समझााइश कर खुलवाया
उदयपुर। बेड़वास में 80 Èीट रोड पर बनाई गई चार दुकानों और रानी रोड पर देवरा यूआईटी ने ध्वस्त कर दिया। राजीव गांधी उद्यान के पास आज सुबह जब यूआईटी के अधिकारियों ने देवरों को ध्वस्त किया, तो ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया, जिसे बाद में समझाइश करके खुलवाया गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह युआईटी तहसीलदार मय जाब्ते के बेड़वास 80 Èीट मेन रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे, जहां सीताराम व उनके दो भाइयों ने यूआईटी की जमीन पर चार दुकानें बनाकर कब्जा जमा रखा था। यूआईटी ने पूर्व में उनको नोटिस दिया था, लेकिन उन्होंने दो दुकानें आधी-अधूरी हटाकर कब्जा जमाय रखा, जिसकी हाल ही में जन सुनवाई के दौरान शिकायत दर्ज की गई थी। आज सुबह यूआईटी तहसीलदार बाबूलाल मीणा ने मौके पर जाकर दो दुकानों को गिराया व सीताराम को पाबंद किया गया। इसके साथ ही अन्य कब्जों को भी हटाया गया। इधर, रानी रोड स्थित राजीव गांधी गार्डन के पास यूआईटी द्वारा देवरा ध्वस्त किए जाने से हवाला गांव के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और रानी रोड से हवाला का गांव का रोड जाम कर दिया, जो बाद में यूआईटी अधिकारियों से वार्ता के बाद खोला गया। यूआईटी तहसीलदार बाबूलाल मीणा ने बताया की रानी रोड स्थित राजीव गांधी पार्क के पास हवाला रोड पर देवरा बना हुआ था, जहां रोड के बीच में आ रहा था, जिसको आज यूआईटी द्वारा हटा दिया गया। इस कार्रवाई की खबर हवाला गांव में लगते ही लोगों का एकत्र हो गए, जो दिन में 12 बजे तक वही धरना लगाकर बैठ गए। मौके पर अंबामाता थानाधिकारी पहुंचे। थानाधिकारी और यूआईटी अधिकारियों ने जब ग्रामीणों को समाधान निकालने का आश्वासन दिया, तो ग्रामीण शांत हुए और रास्ता खोला। बाद में हवाला के ग्रामीण यूआईटी सचिव से मिलने पहुंचे और देवरे को Èिर से स्थापित करने की मांग की।