उदयपुर. सावन मास के पहले ही दिन लेकसिटी में बादल जमकर बरसे। मंगलवार को सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का दौर चला जो कि शाम तक जारी रहा।
मंगलवार को मोसम सुबह से सुहाना था आसमान में घटाओं का डेरा था ११ बजे तक हलकी बारिश का दौर शुरू हुआ जो रुक रुक कर चलता आहा शाम को ५.३० के बाद घटाएँ जम कर बरसी सडको पर मनो दईया निकल आया हो ।सावन के पहले दिन काली घटाएं ऐसे उमड़ कर आई कि दिन में रात का अहसास हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिन भर में 3 इंच बारिश दर्ज की गई है।
बारिश के दौरान सड़कों पर वाहन चालकों को अपने लाइट ऑन कर आगे बढऩा पड़ा। आसमान में दिन भर बादलों की उपस्थिति बनी रहीं और लोगों पर मेहरबानी भी बरसती रहीं।
सावन के पहले दिन बादलों की ऐसी कृपा रही मानो वे सावन के पहले दिन शिव का जलाभिषेक करने आए हो। रुक रुक कर बारिश की झड़ी लगने से शहर की सड़कों पर रह रह कर पानी भरने का क्रम बना रहा।
इधर, बीती रात मेवाड़ में कई जगह तेज बारिश हुई। तेज बारिश से अब झीलों में पानी की तेजी से आवक होने की उम्मीद भी बंधी है। बीते 24 घंटे में संभाग के कई जलाशयों के जलस्तर में बढ़ोतरी भी हुई है।