उदयपुर। लाइव ऑन-द-टेबल ग्रिल कॉन्सेप्ट के आधार पर देश भर में मशहूर रेस्टोरेंट बारबेक्यू नेशन के लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद उदयपुर वासियों के सर चढ़ कर बोल रहा है। बारबेक्यू नेशन ने उदयपुर वासियों को कुछ अलग देने के लिए दाल फेस्टिवल का आयोजन किया जिसमे विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट दालों के व्यंजन परोसे जा रहे है।
बारबेक्यू नेशन देशभर में अपने स्वादिष्ट लाइव भोजन के लिए प्रसिद्द है। गुरुवार को सेलिब्रेशन मॉल में स्थित बारबेक्यू नेशन उदयपुर ने दाल फेस्टिवल का आयोजन किया जिसके तहत आने वाले मेहमानों को विभिन्न तरह की दालें जिसमे विशेष तड़का दाल , हिंग दाल, राजमा काबुली चना, के साथ सूखे मेवे से युक्त दालें परोसी गयी जो देश के मशहूर शेफ द्वारा तय्यार की गयी थी।
बारबेक्यू नेशन के रीजनल मार्केटिंग मेनेजर पारस कोचर ने बताया कि बारबेक्यू नेशन जिस तरह नॉनवेज खाने के शोकिन के स्वाद का ख्याल रखता है उसी तरह हमेशा शाकाहारी खाने वालों का भी विशेष ख़याल रखा जाता है। शाकाहारी के लिए ही दाल उत्सव का आयोजन किया गया है जिसको शहर के लोगों ने काफी पसंद भी किया। पारस कोचर ने बताया की बारबेक्यू नेशन समय समय पर अलग अलग तरह के फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन करता रहता है और हमेशा अलग अलग तरह के स्वाद का जायका देता रहता है। बारबेक्यू नेशन उदयपुर के बिजनेस मैनेजर मोहसीन खान ने बताया कि यहाँ पर हमने छह साल से कम के बच्चों को विशेष छूट दी है फेमली के साथ अगर छह साल से कम के बच्चे आते है तो उनका कोई शुल्क नहीं लिया जाता यहाँ तक की बच्चों के लिए स्पेशल पिज़्ज़ा या बच्चों की पसंद के फास्ट फ़ूड का भी इंतज़ाम किया जाता है। मोहसिन खान ने बताया कि देश में इस तरह की रियायत किसी भी रेस्टोरेंट में देखने को नहीं मिलेगी। बारबेक्यू कम दाम पर मेहमानों को ज्यादा से ज्यादा व्यंजन और और जायके देने के लिए प्रतिबद्ध है।
बारबेक्यू नेशन उदयपुर के “दाल उत्सव” का जायका शहर वासियों को खूब पसंद आया
Date: