उदयपुर। पड़ौसी राज्य गुजरात से आई युवतियां इन दिनों कार में लिफ्ट लेने के बहाने वेश्यावृत्ति कर रही है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है, लेकिन इस खबर के प्रकाशन के बाद कई लोगों ने इन युवतियों द्वारा उनकी कार को रोकने की शिकायत की है। शहर में यह नजारा कई जगह देखा जा सकता है।
शहर के बलीचा, भुवाणा, रामपुरा चौराहा और पर्यटन स्थलों पर ये लड़कियां अलग-अलग समूहों में घूम रही है, जो महंगी कारों के आगे खड़ी होकर भीख मांगने के बहाने गंदे इशारे करके लोगों को रिझा रही है। कुछ समय पूर्व ही पुलिस ने गोगुंदा क्षेत्र में एक रिसोर्ट पर दबिश देकर नौ बार बालाओं सहित दो दलालों को गिरफ्तार किया था। इन बार बालाओं ने सूरजपोल स्थित चंपालाल धर्मशाला में ठहरने की बात कहीं थी, लेकिन जांच करने पर पता चला कि ये लड़कियां वहां नहीं ठहरी हुई है। ऐसी आशंका है कि ये बार बालाएं शहर के आसपास के रिसोट्र्स में ठहरी हुई है, जो दिनभर शहर में कार वालों को पकडऩे के बाद शाम ढलते ही वापस रिसोट्र्स या फिर आसपास के गांवों हाइवे के पास वाली होटलों में चली जाती है।
इस मामले में एसपी हरिप्रसाद शर्मा ने कहा है कि जांच करवाता हूं, फिलहाल आज में प्रोमोशन टेस्ट में हूं।
शहर के आसपास के रिसोर्ट में ठहरी हैं बार बालाएं
Date: