उदयपुर,बार एसोसिएशन के चुनाव करीब आते ही पार्टियों और स्नेह भोज का दौर शुरू हो गया। एक तरफ जहां कोर्ट परिसर में स्नेह भोज का आयोजन किया जा रहा है तो दूसरी ओर शाम ढले अलग-अलग गु्रप के अधिवक्ताओं को रिझाने के लिये नॉनवेज पार्टियों को आयोजन किया जा रहा है।
बार एसोसिएशन के चुनाव १६ दिसम्बर को होने है और अध्यक्ष पद के लिये त्रिकोणिय मुकाबला ही माना जा रहा है कि निवर्तमान अध्यक्ष भरत जोशी और नये उम्मीदवार मनीष श्रीमाली में क$डी टक्कर होगी। तीसरे उम्मीदवार प्रफुल्ल करनपुरिया है जो कि वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है लेकिन कुछ मुख्य वरिष्ठ अधिवक्ता का भरत व मनीष को समर्थन हांसिल होने से करनपूरिया कमजोर दिख रहे है।
कोर्ट परिसर पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुआ है। शुक्रवार सुबह भी स्नेह भोज रखा गया था जिसमें अधिवक्ताओं को लुभाने के लिये अच्छे से अच्छे पकवान सजाये गये थे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपने समर्थन के लिये युवा अधिवक्ताओं के लिये शाम को पार्टी के लिये खास इंतजाम किये है और अलग अलग जगह नॉनवेज पार्टियों का आयोजन हो रहा है और अधिवक्ता टंगडी कबाब का मजा लूट रहे है।