पोस्ट न्यूज़ . एक तरफ कई नगर निगम और नगर परिषदों में स्वच्छता को लेकर चाहे कोई कडा कदम उठाये नहीं उठाये लेकिन कई पार्षद ऐसे है जो अपने वार्ड को साफ़ सुथरा बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है. ऐसे ही बांसवाडा नगर परिषद् के एक कांग्रेसी पार्षद इमरान खान एडवोकेट अपने वार्ड 26 को स्वच्छ और साफ़ सुथरा बनाए रखने के लिए मानो प्रतिज्ञा बद्ध है. वार्ड की साफ़ सफाई के लिए हर संभव प्रयास उनके लगातार जारी रहते है . इमरान खान ने अपने वार्ड की साफ़ सफाई के लिए कई प्रयोग कर रखे है. लोगों को हमेशा जागरूक भी रखते है इसी कड़ी में इमरान खान ने 7 फरवरी को वार्ड के सभी घरों में निशुल्क डस्ट बीन बांटे. इमरान खान ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हमने निशुल्क डस्ट बीन का वितरण वार्ड 26 में किया है.
इस मौके पर वार्ड पार्षद एडवोकेट इमरान खान ने कहा कि स्वच्छता के लिए यह सबसे जरूरी है कि हम अपने आस पास सफाई रखे क्योंकि सारी बीमारियों की जड़ गंदगी है अपने बच्चों को परिवार को सफाई के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहने से ही हम कई बीमारियों से मुक्त रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि सड़क या गली में यत्र-तत्र कचरा नहीं फेंके, इसके लिए सभी घरों को डस्टबीन दिया जा रहा है। घरों का कचरा उसी में जमा कर कचरा गाड़ी के जाने पर फेंक दें। शहर की गली मोहल्लों को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद ने यह पहल की है।इस अवसर पर परिषद द्वारा नियुक्त प्रभारी अशोक जोशी व देवू भाई के साथ वार्ड के निवासी जहीर अहमद सिंधी, इरफान बेलिम,साबिर अंसारी,मोइन अफगानी,तहसीन अफगानी, साजिद खान,अबरार अहमद, उजेर खान व सनाउल्ला खान आदि मौजूद रहे व वितरण में सहयोग दिया ।
बांसवाडा – पार्षद इमरान खान अपने वार्ड की स्वच्छता के लिए देते है निशुल्क डस्टबीन
Date: