बांसवाडा . मंगलवार को ज़िला कांग्रेस कमेटी बांसवाड़ा द्वारा राजस्थान प्रदेश की भाजपा सरकार के तीन विफल वर्षो के विरोध स्वरूप जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च व प्रदर्शन किया गया ।इसके विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी बांसवाड़ा द्वारा दोपहर 12 बजे जनाक्रोश मार्च निकाला गया । सभी कांग्रेसी कार्यालय में एकत्रित होकर रैली के रूप में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नई आबादी से पाला रोड से अंदर बाजार में होते हुए गांधी मूर्ति सभा स्थल पहुंचे ।पैदल मार्च में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार,केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने बताया कि 13 दिसंबर 2016 को राजस्थान में भाजपा सरकार को 3 वर्ष पूर्ण हुए है ।इन तीन वर्षों में भाजपा सरकार ने झूठे वादों व आंकड़ो के आधार पर जनता को भ्रमित करने का काम किया है ।प्रदेश में जबसे भाजपा सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के साथ ही महंगाई व भ्रष्टाचार भी अनियंत्रित हुए है। भाजपा ने विकास को अवरुद्ध करने के साथ ही अनियमितताओं को सरंक्षण दिया है । इसलिए प्रदेश की भाजपा सरकार के विगत तीन वर्षों के कुशासन एवं जनविरोधी नीतियों से आमजन को अवगत करवाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध क्रमबद्ध रूप से जिलेवार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर किया जायेगा। इस क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज उक्त धरना सभा गांधी मूर्ति सर्कल पर रखी गयी ।
प्रदेश उपाध्यक्ष व बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि सरकार राजस्थान में शहरों और कस्बों में सफाई को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बना पाई है। पूरे प्रदेश में कचरे के ढेर लगे हुये हैं,ना केवल राजधानी जयपुर बल्कि पूरे प्रदेश में गंदगी के कारण डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से सैकडों लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है। सरकार ने वादों को भूलाकर जनता के साथ छल किया है। ज़िले में ही नही वरन संपूर्ण राज्य में जनसमस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। कांग्रेस कई बार सड़कों पर उतर कर जनता की आवाज बनी है। जनता को शिक्षा, चिकित्सा, पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ रहा है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लगभग सभी जनहितैषी योजनाओं को या तो ठप्प कर दिया गया या कमजोर कर दिया गया। इन तीन वर्षों में जिन मुददों और वादों के साथ भाजपा सरकार चुनाव जीती, उन वादों पर कोई काम नहीं किया गया। आज भी प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं। सरकार के तीन वर्ष पूरे हो गये हैं। इन तीन वर्षों के पूर्ण होने पर सरकार ने मुख्यमंत्री के फोटो के साथ होर्डिगों पर एक नारा दिया है-अच्छा काम-ठोस परिणाम। राज्य की जनता को यह जानने का अधिकार है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इन तीन वर्षों में कौनसे अच्छे काम किये और किस क्षेत्र में ठोस परिणाम आये?
कांग्रेस शासन में खाद्य सुरक्षा गारन्टी कानून के तहत राशन कार्ड पर प्रति व्यक्ति एक रूपये किलों में पांच किलो अनाज मिलता था, आटा मिलता था, चीनी मिलती थी, केरोसीन मिलता था तथा अन्य जरूरत की चीजें राशन की दुकानों पर उपलब्ध होती थी, वो सभी चीजें भाजपा सरकार आने के बाद बंद कर दी गई है। खाद्य सुरक्षा गारन्टी के तहत मिलने वाला गेंहू बंद कर देने से प्रदेश के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार परेशान है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। अपने 50 मिनट के संबोधन में मालवीया ने केंद्र व प्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लिया । कहा कि प्रदेश सरकार से जनता दुखी थी ही उस पर जले पर नमक केंद्र की मोदी सरकार करती है । मोदी जी की पालिसी है गरीब से खींचो और अमीर को सींचो । नोटबंदी की आड़ में उन्होंने यही काम किया है । प्रदेश की सरकार कृषि सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, ऊर्जा, युवाओं के लिए रोज़गार व शहरी विकास जैसे हर विभाग में विफल रही है । अपराध का ग्राफ इन तीन वर्षो में बढ़ा ही है । निवेश के नाम पर कोई प्रगति नही है । रिसर्जेंट राजस्थान में की घोषणा निराशाजनक । महंगाई ने आम इंसान की कमर तोड़ के रख दी है । इस तरह के अनेक मुद्दे है जिन पर प्रदेश व केंद्र की सरकार फेल रही है । जलदाय, चिकित्सा ,खान, विद्युत, कृषि,वन व जनसंपर्क विभाग सभी में भ्रष्टाचार इस सरकार में हुआ है । अगर हम इस सरकार की खामियां निकलने बैठे तो सुबह की शाम,शाम से रात और फिर सुबह हो जाये तो भी समय कम पड जायेगा । उन्होंने गांधी परिवार की देश हित में की कुर्बानी को याद दिलाया व वागड़ के विकाशपुरुष पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हरिदेव जोशी द्वारा वागड़ के विकास में किये गए प्रयत्नों को बताया । उन्होंने कहा कि प्रदेश को चिंता करने की आवश्यकता इसलिए नही क्योंकि हमारे पास सचिन पायलट जी व अशोक गहलोत जी जैसे 2 अनमोल रत्न है और देश का अगला नेतृत्व निसंदेह राहुल गांधी जी ही करेगे ।इसका आगाज विगत दिन बारां में हुई जनसभा में हो चूका है और कल बारां में हुई सभा और आज की सभा में जनसमूह की अपार उपस्थिति ने साबित कर दिया है कि अब बुरे दिन जाने वाले है ।
सभा को संबोधित करते हुए ज़िला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया ने कहा कि विगत 46 दिन से देश की जनता भाजपा सरकार द्वारा उत्पन्न किये गए नोटबंदी रूपी आर्थिक संकट से जूझ रही है ।लोगो को अपने ही पैसे प्राप्त करने के लिए लंबी लंबी कतारों में घंटो व दिनों तक खड़ा रहना पड़ रहा है ।सरकार के इस अदूरदर्शी व अपरिपक्व कदम ने देश के सभी नागरिकों के समक्ष परेशानियां खड़ी कर दी है । किसानों व गरीब आबादी के ऊपर इस नोटबंदी का गहरा व विपरीत प्रभाव पड़ा है । संपूर्ण व्यापार व उत्पादन ठप्प हो गया है,श्रमिक बेरोज़गार है । जनता की बचत को काला धन करार दे दिया गया है । सरकार के इस असवेंदनशील निर्णय के परिणामस्वरूप अवसादग्रस्त होकर लोग मर रहे है, लोगो के पास दवाइयों व चिकित्सक के लिए पैसे नही है । गरीबो के पास नकद पैसा नही होने से उनके भूखो मरने की नौबत आ गयी है । केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार टाइम पास कर रही है । कभी जनता को स्वच्छ भारत के तहत झाड़ू पकड़ा दी तो कभी शौचालय के नाम पर लौटा थमा दिया । उन्होंने कहा कि ज़िले की ग्रामीण जनता ने हम पर भरोसा किया व 8 पंचायत के साथ ज़िला परिषद में हमको पसंद किया तो हम सदैव जनता के लिए तत्पर व तैयार है ।
पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा ने कहा कि प्रधानमंत्री जानबूझकर अहम मामलों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं और ‘राष्ट्रवाद की आड़ में कालेधन के खिलाफ लड़ाई लडऩे वाले का ढोंग करके गरीब लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।’ जरूरत के सामान चीजे नहीं मिल रही है। लोग दूध और सब्जी को लेकर अच्छे खासे परेशान है प्रधानमंत्री जी को एक ऐसी रणनीति बनानी चाहिए थी कि आम आदमी को इससे परेशानी नही होती।आम आदमी कई आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशान देखा गया है। वह अपनी छोटी चोटी जरूरतों के लिए हैरान परेशान रहा। अब देखने वाली बात तो यह होगी कि बीजेपी को इस सर्जिकल स्ट्राइक यानी नोटों को चलन से बाहर करने पर जनता का अगले चुनावों में क्या रुख होगा।राज्य में सत्ता पर आसीन भाजपा सरकार तीन वर्ष पूरे कर चुकी है। उसी तरह प्रदेश सरकार सफलता के तीन वर्ष दर्शाते हुए जश्न मना रही है, लेकिन धरातल पर अब भी कई काम बाकी है जो इस सरकार के बस की बात नही है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जैनेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि वागड़ में अब भी कई ऐसी जरूरत हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है।फिर चाहे किसान वर्ग हो या मजदूर। न फसल के उचित दाम मिल रहे हैं और न ही मजदूरी। उपलब्धियों में कोई ठोस कार्य गिनाने लायक भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तीन पावर प्लांट में से दो निरस्त और एक ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है । रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य अटका हुआ है । वेद विद्यापीठ की स्वीकृति निरस्त कर दी गयी है ।टीएसपी के तहत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्थानीय लोगो को दी जा रही वरीयता साजिश के तहत व न्यायालय में कमज़ोर पैरवी से अटकी हुई है । ये सरकार ने प्रारम्भ से वागड़ की अनदेखी की है ।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष नटवर तेली ने लघु कथा सुना कर अपनी बात रखी और साथ ही कहा कि संपूर्ण राज्य में चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। पूर्व चिकित्सा मंत्री भी राज्य के कई हॉस्पिटल को लेकर अव्यवस्थाओं पर मज़बूरी जाहिर कर चुके है ।
राज्य में आये दिन चोरी, डकैती, लूटपाट व बलात्कार की घटनाये घट रही है जिसको पुलिस ट्रेस तक नही कर पा रही है । इसके उलट गृहमंत्री कटारिया अपने को लाचार मानते है । केंद्र सरकार नोटबंदी के आदेश निकाल अपने ही जाल में उलझ चुकी है । प्रदेश सरकार ने युवाओं को जो नोकरी का वादा किया था उस पर खरी नही उतरी । अपराध में मानव तस्करी, बलात्कार, हत्या, अपहरण शांति भंग जैसे मामलो में वृद्धि हुई है । बिजली की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी है । किसान के घर खाने को नही बचा है । रही सही कसर नोटबंदी ने कर दी ।
प्रदेश सचिव अर्जुन बामनिया ने कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा अंतर्कलह को लेकर जूझ रही है। बांसवाड़ा नगर परिषद में भाजपाईयो की आपसी खींचतान की वजह से शहर का विकास रुका हुआ है ।बांसवाड़ा नगर की बुरी हालत है फिर चाहे वो सफाई का मामला हो या रौशनी या सड़क का । पुरे ज़िले में सड़के टूटी हुई है । ज़िले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही से सड़को के हाल बदतर है , जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाये हो रही है। रोज़ाना कई लोग हादसों के शिकार होकर अकाल मृत्यु प्राप्त करते है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी कालेधन को रोकने के लिए थी लेकिन सरकार ने जिस तरह से यह कदम उठाया है, उससे आम जनता को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना अपने लक्ष्य को पाने में नाकाम रही है। उन्होंने पूछा कि ‘अच्छे दिन आम लोगों के आए हैं या कालाधन रखने वालों के ? देश की केन्द्र सरकार ने 500-1000 के नोट बंद कर जनता को परेशानी में डाल दिया है जिससे जनता त्रस्त है प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों की संख्या अपना अन्य काम छोड़कर रुपए जमा करने ओर निकालने के लिए घंटों लाईन में खड़े है यह कहां की नीति है कि बिना कोई नीति बनाए ही ऐसा फैसला थोप दिया जाए जिससे आम जनता कराह उठे, आम जनता की इस परेशानी में कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ है और हम इस नोट बंदी की व्यवस्था का विरोध करते है जिससे जनता परेशान हो रही है।
प्रदेश सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि बिना तैयारी के की गयी नोटबंदी के कारण किसान वर्ग मुसीबत में है। सहकारी बैंको मे आरबीआई द्वारा पैसा जमा कराने, ऋण सुविधा, एवं नोटो के बदलने पर रोक लगाये जाने से किसान को पैसा नहीं मिल रहा है। नोटबन्दी के चलते मंडियों मे फसलों के ख़रीद एवं बिक्री पर भी असर आया है। आज किसान, रबी की बुआई के लिए आवश्यक खाद-बीज नहीं खरीद पा रहा है। समय पर बुआई न होने के कारण किसान का नुकसान होना तय है। ऐसे में, किसान क्या करे? कहाँ जाए? किससे फरियाद करे? इन सवालों का समाधान सरकार को शीघ्रातिशीघ्र करना चाहिए। अचानक प्रचलित नोट बंद कर देने से आम जनता जिसमे गरीब, किसान , मजदुर और मध्यमवर्गीय परिवार परेशान हो रहे है । नोट बदलने को लेकर आये दिन नए कायदे सरकार द्वारा लगाए जा रहे है । इन दिनों शादी ब्याह , खेतो में बुवाई जैसा महत्वपूर्ण समय है परंतु छोटे नोटों की अनुपलब्धता और बड़े नोट बंद कर दिए जाने से काश्तकार और शादी वाले परिवार परेशान हो रहे है । कांग्रेस पार्टी काला धन वापसी और भ्रष्टाचार को रोकने जैसे नीतियों का विरोध नही करती है लेकिन इनको लेकर जो प्रक्रिया अपनाई गयी है उसका हम विरोध करते है । सरकार के इस निर्णय से गरीब परिवार ही प्रभावित हो रहा है ।
पूर्व विधायक श्रीमती कांता भील ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सरकार नाम मात्र के मंत्री बनाती है जिनके पास पावर तक नही रहते । इनके पूर्व मंत्री ने इतने घोटाले किये की उनको हटाना पड़ा । अशोक गहलोत सरकार ने जनहितैषी अनेक योजना निकाली जिनको इस भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद बंद कर दिया । प्रदेश व केंद्र की सरकार झूठी व जुमलो की सरकार है । अब जनता समझ गयी है कि देश प्रदेश को चलाने की क्षमता व जनता के हितों की परवाह किसी को है तो वो बस कांग्रेस पार्टी को ही है और अब वो दिन भी दूर नही जब राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार को चुन कर पुनः प्रदेश की व्यवस्था सुधारने के लिए अवसर देगी । संचालन ज़िला प्रवक्ता मनीष देव जोशी ने किया व आभार ज़िला महासचिव मनोहर खड़िया ने व्यक्त किया ।
इकाई दौरान आकर्षण का केंद्र पास ही में यूथ कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करती कुराज प्रदर्शनी रही जिसका फीता काट कर उदघाटन महेंद्र जीत सिंह मालवीया ने किया । साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों ने अंत में प्रदेश सरकार के कुशासन के तीन वर्ष पुस्तिका का विमोचन भी किया । सभा पश्चात् समस्त कांग्रेसीयो ने इन दिनों ईसाई समाज पर हो रहे हमलों की निंदा की व इसके लिए ज़िला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सभा को छोटी सरवन प्रधान राजेश कटारा, ज़िला उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार,गांगड़तलाई प्रधान सुभाष तम्बोलिया, ज़िला उपाध्यक्ष हंसमुख सेठ,सरेड़ी बड़ी ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र त्रिवेदी, राकेश सेठिया,रमेश लबाना, पार्षद तुफैल अहमद सिन्धी आदि ने भी संबोधित किया व प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला । ज़िला कार्यकारिणी से कृष्णपाल सिंह सिसोदिया, कमलाशंकर मईडा, नवाब फौजदार, हरीश पंचाल,ज़िला महासचिव व पार्षद आशीष मेहता,प्रवक्ता दिनेश द्वीवेदी, नटवर लबाना,श्रीमती सुमन जोशी,श्याम सुंदर दामडिया, ज़िपस मोहनलाल ताबियार, महावीर पूरी, एसटीएससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष छगनलाल गरासिया, तलवाड़ा प्रधान श्रीमती प्रज्ञा, सज्जनगढ़ प्रधान श्रीमती मोती भूरिया, आनन्दपुरी प्रधान श्रीमती धर्मिष्ठा पटेल ,बागीदौरा प्रधान श्रीमती शांता गरासिया, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः अर्जुन पाटीदार बागीदौरा, एडवोकेट केशव निनामा छोटी सरवन, नेमी कुमार जैन घाटोल, रजनीकांत खाब्या कुशलगढ़, राघवेश चरपोटा, विनोद जोशी,पूनमचन्द कलाल, पूर्व सभापति राजेश टेलर, एसटीएससी छात्र संघ से राकेश रावत, मनोज डामोर, पार्षदगण क्रमशः श्रीमती सीता डामोर, श्रीमती देवबाला राठौड़, ज़ाहिद अहमद सिन्धी, सुरेश कलाल, अमजद हुसेन,विमल भट्ट ,अम्बा मईडा, अब्दुल वहीद चौहान, धनेश्वर यादव, संजय जैन, गुरबख्श सिंह पप्पी, मनीष पुरोहित डब्ल्यू, नागेंद्र मईडा, युथ कांग्रेस से लोकसभा सचिव अरविन्द डामोर , तपन मेघावत, एडवोकेट जिम्मी सवोत, बुरहान रतलामी , अक्षय राजोरा, नंदकिशोर नागर, प्रकाश मीणा,विशाल कराड़िया, शाहिद खान पिनु,इमरान चौहान, इंजमाम शेख सहित अपार जनसमूह में आम जनता व कांग्रेसी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।