उदयपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर बैंककर्मियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल बुधवार को शुरू होगी। सुबह बैंक कर्मचारी अपने अपने बैंकों के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
इसके बाद सभी 11.30 बजे बैंक तिराहे पर एकत्रित होंगे, जहां पर आमसभा के साथ धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। देशभर के बैंक कर्मचारी पिछले 5 सालों से लंबित पड़ी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।हड़ताल के मद्देनजर सभी बैंकों ने अपने अपने एटीएम में कैश डिपोजिट कर लिया है। मंगलवार को बैंकों में भारी भीड़ रही। उधर, बंद को लेकर निजी बैंकों में असमंजस है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बंद को समर्थन दिया है तो आईडीबीआई और आईसीआईसीआई ने बैंक खुले रखने की घोषणा की है।
बैंकों ने किए एटीएम फुल : हड़ताल के मद्देनजर शहर के सभी बैंकों ने अपने एटीएम फुल कर दिए हैं। प्रबंधन का दावा है कि ग्राहकों को कोई समस्या नहीं आएगी। पीएनबी के मुख्य प्रबंधक एम.एन. परमार ने बताया कि सभी एटीएम में शाम को कैश चेक कर डिपोजिट कर दिया है। जो लोग हड़ताल पर नहीं रहते हैं, उनकी ड्यूटी लगा दी कि वे एटीएम पर नजर रखेंगे कि कहीं कोई समस्या तो नहीं हो रही है।