उदयपुर. दसवां वेतन समझौता लागू कराने के लिए सोमवार को संभाग में बैंक बंद रहे। मंगलवार को भी बंद रहेंगे। हड़ताल के कारण विभिन्न बैंकों के एटीएम से दोगुना गुना ज्यादा राशि निकाली गई। बैंक अधिकारियों का कहना है कि हड़ताल के मद्देनजर रविवार शाम को ही सभी एटीएम फुल कर दिए गए थे, लेकिन जो भी एटीएम खाली होंगे, उनमें अब बुधवार को ही राशि रखी जा सकेगी। कुछ एटीएम में सोमवार को ही राशि खाली हो गई।
हड़ताल के आह्वान के तहत कर्मचारियों ने सुबह बैंकों के ताले नहीं खुलने दिए जो बैंक खुले थे, उन्हें भी बंद करवा दिया गया। क्लियरिंग हाउस बंद रहने से 70 करोड़ के 7 हजार चेक व डीडी अटक गए। लेन-देन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन एटीएम पर कतारें लगी रही। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सोमवार को बैंक यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सुबह 9 बजे से निजी व सरकारी क्षेत्र के बैंक बंद कराए गए। इसकी शुरुआत दुर्गा नर्सरी स्थित एचडीएफसी क्लियरिंग हाउस से की। इसके बाद शहरभर में बैंक बंद कराकर सभी बैंककर्मी सुबह 11 बजे बैंक तिराहे पर एकत्र हुए।
उपभोक्ता इंतजार करते रहे बैंक खुलने का
बैंक हड़ताल के कारण कई उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह अपनी दिनचर्या के अनुसार ग्राहक बैंकों में पहुंचे और वहां पता चला कि बैंक में हड़ताल है तो उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। कुछ लोग पूछते रहे कि फिर कब खुलेंगे बैंक? वहीं बैंकों में हड़ताल होने से एटीएम से नकद निकालने वालों की भीड़ रही।
बैंककर्मी आज भी हड़ताल पर: दसवां वेतन समझौता लागू करने के लिए आज भी आंदोलन
Date: