यदि आप पैसे निकलवाना चाहते हैं या अपनी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल डलवाना चाहते हैं तो आज ही कर लें।
बैंक, पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे कल
पंप वैट वृद्धि के विरोध में तो बैंक वेतन समझौता लागू नहीं करने पर आक्रोशित
उदयपुर। कल का दिन शहरवासियों के लिए कुछ मुश्किल भरा हो सकता है। आवश्यक सेवाओं में शामिल पेट्रोल पम्प संचालकों ने वैट वृद्धि के विरोध में कल एक दिन की हड़ताल घोषित की है वहीं अपने वेतन समझौते को लेकर बैंकों में भी कल एक दिन की हड़ताल रहेगी। बैंककर्मियों की इस माह में 21 से 24 जनवरी तक भी हड़ताल प्रस्तावित है। वैट वृद्धि के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर के पेट्रोल पम्प बंद रहेगे। पम्प संचालकों की मांग है कि पड़ोसी राज्यों के समान वैट, प्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल का मूल्य एक समान हो। गत 18 दिसम्बर से लागू वैट वृद्धि के आदेश वापस लेने तथा पेट्रोल, डीजल और ल्यूब्रिकेंट के लिए जिला रसद अधिकारी का प्राधिकार-पत्र समाप्त करने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प आज मध्यरात्रि 12 बजे से कल रात्रि 12 बजे तक बंद रहेंगे। उधर बैंककर्मियों की दसवें वेतन समझौते की मांग दो साल से लंबित है, जिसको लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे। बैंक प्रबंधनों के अनुसार एटीएम में समुचित राशि डाल दी जाएगी ताकि कैश का काम आम आदमी के लिए नहीं रुकेगा हालांकि चेक और ड्राफ्ट अवश्य अटकेंगे।
पैसे निकलवा लें, पेट्रोल ले लें, कल रहेगी बैंक, पेट्रोल पंप की हड़ताल
Date: