नाथद्वारा, समीपस्थ क्षेत्र के मचीन्द स्थित बाघेरी नाका बांध पर मंगलवार प्रात: ठीक १०.४५ बजे एकाएक तेज गति से पानी की आवक पर बाघेरी नाका की चादर चल पडी। इधर जैसे-जैसे इसकी खबर क्षेत्र में फैली तो वहां भीड जुटनी प्रारंभ हो गई।
इधर बाघेरी नाका ओवरप*लो होने से नगर के नंदसमंद बांध में भी सांय ठीक ४.११ बजे वहां पानी की गति तेज होकर एकाएक बांध में पानी आ गया एवं देखते ही देखते बांध में पानी विशाल आकर लेने लगा। बांध पर भी भीड जुटनी प्रारंभ हो गई।