उदयपुर। बैड फिल्म का शूटिंग को अधूरा छोड़ कर निर्माता-निर्देशक और अभिनेत्री पूजा भट्ट गुरुवार दोपहर बाद मुंबई लौट गई। अब इस फिल्म के बाकी दृश्य मुंबई में सेट बनाकर फिल्माए जाएंगे, जिन पर लाखों रुपए का खर्च आएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार को जिला कलेक्ट्री में नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई लोकेशन पर शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट के बाउंसर्स ने जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के साथ दुव्र्यवहार किया तो विवाद खड़ा हो गया। बाद में रमददगार के जरिए पता चला कि लोकेशन नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई हैं, तो विवाद ने और तूल पकड़ लिया। कई संगठन और छात्र नेता विरोध में सड़कों पर उतर आए। सेंट्रल जेल, सर्किट हाउस और हवाई अड्डा के अधिकारियों ने शूटिंग के लिए शुल्क अदा करने की मांग पर डाली। इसीबीच ऐसे इम्पुट भी मिले कि सार्वजनिक स्थान पर शूटिंग के दौरान लोगों में उभरा गुस्सा फूट सकता है, तो महेश भट्ट ने पूजा को बैक-टू-मुंबई की सलाह दी, जिस पर तुरंत अमल किया गया। फिल्म यूनिट को पूजा भट्ट के मित्र जिला रसद अधिकारी एमएल चौहान ने उदयपुर से विदाई दी।
बैड की शूटिंग अधूरी छोड़ पूजा भट्ट लौटी
Date: