अमिताभ बच्चन की शराबी फिल्म का डायलॉग आपको याद होगा, “कोई पेट से दारु पीना सीख कर पैदा नहीं होता डैडी, हालात और अकेलापन उसे शाराब की ओर खिचकर ले जाते हैं। हां हां मैं शराबी हूं, मगर मुझे शराबी बनाया किसने? हालात ने! शायद आप भी यही मानते होंगे, कि कोई भी व्यक्ति कोई काम पेट से सीख कर नहीं आता, लेकिन पोलैंड में जन्मे एक बच्चे को देखिये, जब वो पैदा हुआ, तो नशे में था। यहां तक पढ़ने के बाद आप अचंभित हुए होंगे और शायद हंसे भी होंगे, लेकिन आगे पढ़ने से पहले एक बार उस बच्चे के लिये दुआ मांगिये, जिसे उसकी मां ने पैदा होने से पहले ही शराबी बना दिया। यह खबर पोलैंड की है, जहां पर एक 24 वर्षीय गर्भवती महिला ने इतनी शराब पी ली कि शराब पेट में पल रहे बच्चे की रगों में दौड़ रहे खून तक में मिल गई।
पैदा हुए बच्चे की जब जांच की गई, तो पता चला कि उसकी रगों में 4.5 ग्राम अल्कोहॉल है। उसके दिल की धड़कनें भी सामान्य से कम थीं। डॉक्टरों ने तुरंत उसे इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा और अब उसका उपचार चल रहा है। अस्पताल के प्रवक्ता वोशिखे जवाल्स्की ने कहा कि बच्चा अब खतरे से बाहर है, लेकिन अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस बच्चे की मां अस्पताल तक कैसे पहुंची यह भी एक दर्दनाक कहानी है। आठ महीने का गर्भ लिये हुए यह 25 वर्षीय क्रिस्टीना ने शराब पी और कार लेकर निकल गई। रास्ते में उसने गाड़ी रोकी और एक बार में जाकर और पी और फिर कार से आगे निकल गई। पोलैंड में शराब पीने के बाद वाहन चलाने की लिमिट रक्त में 0.2 ग्राम अल्कोहल तक है, लेकिन क्रिस्टीना की रगों में इसका 23 गुना अल्कोहल पहुंच चुका था। इसी बीच नशे में धुत क्रिस्टीना ने एक एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी और आगे जाकर भिड़ गई। क्रिस्टीना वहीं बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी सिजेरियन डिलीवरी करनी पड़ी। क्रिस्टीना इस समय जेल में है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर क्या कारण थे कि उसने एक नवजात को मौत के मुंह में झोंक दिया।