उदयपुर, उदयपुर शहर में बारबर शॉ का आयोजन सेन क्षौर कलाकार मण्डल के द्वारा किया गया। मण्डल समिती द्वारा तीन प्रस्ताव पारित किये गये पहला हेयर ड्रेसिंग क्षेत्र को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाये, समाज की कुरितियो से सभी को मिल कर लडना होगा एवं सलोन को क्लिन और हाईजिन रखने का संकल्प लिया गया।
साथ ही विख्यात हेयर ड्रेसर हरीश भाटीया द्वारा हेयर कट, लेबल एम के रोहित वर्मा द्वारा हेयर कट और स्टाईलिंग प्रोडक्ट का प्रदर्शन, मुम्बर्ई के प्रख्यात हेयर स्टाईलिस्ट और वॉल कम्पनी के ब्राण्ड एम्बेसेडर सेवियो जॉन परेरा द्वारा क्लीपर कट, श्याम भाटीया द्वारा हेयर कट, परवेज हबीब का हेयर कट, मेट्रिक्स के क्रिस्टोफर द्वारा हेयर कट, कलर एवं स्टाईल, ओ.एम.सी के विनर साकिर मिजरा द्वारा हेयर कट एवं स्टाईलिंग का प्रदर्शन बखूबी मंच पर किया गया।
ilike this artist so gre8t to all tem