विद्यार्थियों ने बोनस अंक की मांग की
उदयपुर, । सुखाडिया के विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के तहत सोमवार को आयोजित बी.कॉम. तृतीय वर्ष के पेपर में त्रुटियां पाई गई। इस संबंध में छात्रों का एक प्रतिनिधि मण्डल परीक्षा नियंत्रक से मिला एवं इस संबंध में छात्रों को बोनस अंक देने की मांग की।
सुखाडिया विश्वविद्यालय के बीकॉम तृतीय वर्ष के विषय वित्तीय प्रबंधन के पर्चे में पार्ट बी में प्रश्न संख्या १० व पार्ट सी में प्रश्न संख्या १५ आउट ऑफ कोर्स थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि इनमें से एक प्रश्न १० नंबर व दूसरा प्रश्न २० नंबर का था। परीक्षा के बाद परीक्षार्थी द्वारा करीब ३० नंबर का पेपर आउट ऑफ कोर्स आने से क्षुब्ध छात्रों ने इसका विरोध किया एवं इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक को अवगत करा बोनस अंक की मांग की है।
सुखाडिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पंकज बोराणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक से मिला एवं विद्यार्थियों को बोनस अंक देने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में कॉमर्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह शक्तावत , हिमांशु चौधरी, निशांत शर्मा आदि उपस्थित थे।
इनका कहना है:
लिखित में शिकायत के बाद इसे शिकायत कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। कमेटी द्वारा इस संबंध में जांच के बाद तय किया जाएगा कि पेपर आउट ऑफ कोर्स है या नहीं।