उदयपुर.शहर के तीन उद्योगपतियों को अवैध वसूली के लिए फोन पर धमकाने वाले कुख्यात अपराधी मोहम्मद आजम ने पुलिस पूछताछ में शुक्रवार को अपने ऊपर लगे आरोप कुबूल कर लिए।ये धमकियां उसने मुंबई से फोन पर दी थीं। पुलिस अब उसके साथियों की जानकारी लेने में जुटी है।
पूछताछ के बाद जांच अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि आजम ने अक्टूबर से दिसंबर के बाद सर्वऋतु विलास स्थित मोगरावाड़ी निवासी उद्यमी शांति लाल जैन व होटल सहेली पैलेस के मालिक प्रमोद छापरवाल को एक-एक करोड़ तथा सज्जनगढ़ रोड स्थित कंप्लीट आर्ट शो रूम के मालिक इकराम कुरैशी को 20 लाख रुपए देने के लिए धमकी दी थी।
उसने सभी फोन मुंबई के अलग-अलग इलाकों के एसटीडी बूथ से करना कबूल किया है। जांच अधिकारी के मुताबिक अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुंबई से फोन पर धमकियां आजम ने अकेले ही दीं या वहां उसका कोई सहयोगी भी था। पुलिस को शक है कि मुंबई में रहने के दौरान उदयपुर से कोई आजम की मदद कर रहा था, जो उसके टारगेट उद्यमियों के मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध करा रहा था।
आजम तीनों उद्यमियों से रुपए वसूलने में सफल नहीं हो पाया, अलबत्ता उद्यमियों ने ही पुलिस में रिपोर्ट कर दी थी। पुलिस के अनुसार आजम के खिलाफ शिकायत करने वाले तीन जनों के अलावा भी शहर के प्रतिष्ठित नागरिक हो सकते हैं, जिन्हें अवैध वसूली के लिए धमकाया गया हो लेकिन पुलिस के पास उनकी शिकायतें नहीं कराई गई।
तीन दिन के रिमांड पर भेजा
प्रतापनगर पुलिस ने शुक्रवार को आजम को अदालत में पेश किया। जांच अधिकारी ने पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी। अदालत ने आजम को 30 दिसंबर तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरजपोल, धानमंडी व हाथीपोल थाना पुलिस को भी अन्य आपराधिक मामलों में आजम की तलाश है। प्रतापनगर पुलिस 30 दिसंबर को आजम को वापस अदालत में पेश करेगी। जिन थानों को उसकी तलाश है, वे अदालत में प्रोडक्शन वारंट पेश करेंगे।