उदयपुर, मेवाड की वल्र्ड रिकॉर्डधारी पांच विभूतियों का रविवार को बठिण्डा (पंजाब) में सम्मान किया गया। युनिक वल्र्ड रिकॉर्ड्स लिमिटेड के पश्चिमी भारत के मुख्य निर्णायक विनय भाणावत ने बताया कि युनिक वल्र्ड रिकॉर्ड्स की पांचवी वर्षगांठ पर होटल बहिया फोर्ट, बठिण्डा (पंजाब) में आयोजित भव्य समारोह में प्रबन्ध निदेशक सबब्बी मंगल द्वारा वल्र्ड रिकॉर्ड् धारक मेवा$ड की पांच विभूतियों का सम्मान किया गया। लेकसिटी के विनय भाणावत को करेंसी नोटों में 786 संख्या वाले नोटों के सर्वाधिक संग्रह पर, आशा भाणवत को नृत्य,वाद्य, वाद्य यंत्र, वादक एवं थियेटर पर विश्व में जारी डाक टिकटों के संग्रह पर, परवीन बानू को लगातार 34 घंटे तक हाथों में मेहन्दी लगाने पर, ब्रिटिश-इण्डिया एवं देशी रियासतों के दुर्लभ सिक्कों के संग्रह पर गोपाललाल पालीवाल एवं मावली निवासी भंवरलाल दुग्गड को भगवान महावीर पर भारत सरकार द्वारा जारी सिक्कों के सर्वाधिक संग्रह पर प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मेडल प्रदान कर प्रबन्ध निदेशक सबब्बी मंगल द्वारा सम्मानित किया गया।
वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर दम्पती सहित पांच का पंजाब में सम्मान
Date: