उदयपुर. लेकसिटी में आने वाले पर्यटकों को यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। स्मार्ट सिटी में नगर निगम व पर्यटन विभाग ने मिलकर ऑटो सेवा का शुभारंभ कर दिया है, जो पर्यटकों को भ्रमण कराने में मददगार साबित होगी।
800 रुपए में शहर के 12 पॉइंट्स
ऑटो में पर्यटकों के लिए पत्र-पत्रिकाओं का फोल्डर होगा और पानी की बोतल मिलेगी। पर्यटकों से 800 रुपए लिए जाएंगे। इसमें उनको करीब 12 पर्यटन प्वॉइंटों पर ले जाया जाएगा।
इन नंबर्स पर कराएं बुकिंग : राजस्व निरीक्षक नीतिश भटनागर ने बताया कि पर्यटक ऑटो के लिए फोन पर भी बुकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए इन नंबर्स 8239603455 पर बुकिंग की जाएगी। इसके अलावा निगम कार्यालय से भी बुकिंग की जाएगी। जल्द पर्यटन विभाग के जरिए भी यह संभव होगा। वैसे अन्य पर्यटन स्थलों से भी टिकट बुकिंग के साथ एेसा करने का प्रयास कर रहे हैं। ऑटो का रवानगी स्थल टाउन हॉल होगा।
इन पर्यटन स्थलों पर ले जाएंगे
– टाउन हॉल शहीद स्मारक – पन्नाधाय दीर्घा- माणिक्यलाल वर्मा पार्क- दीनदयाल पार्क – दूधतलाई – पिछोला – गुलाबबाग – सिटी पैलेस – जगदीश चौक – गणगौर घाट – बागौर की हवेली – फतहसागर – प्रताप गौरव केन्द्र – सहेलियों की बाड़ी – सुखाडिय़ा सर्कल