उदयपुर। यूनिवरसिटी रोड पर छोटी पीपली के पास आज दोपहर तेज गति से आई बाइक पेसेंजर ऑटो से भीड़ गई। ऑटो में प्लाईवुड भरा था। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में ऑटो ड्राइवर भी जख्मी हो गया। सूचना पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया, वहीं घायल छात्र और ऑटो चालक को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी निवासी राहुल खत्री (२३) व उसका मित्र जगदीश साहू (२३) बाइक पर सवार होकर आयड़ से यूनिवरसिटी की तरफ जा रहे थे। दोनों ही ऑटर््स कॉलेज में सैंकड़ ईयर के छात्र है। राहुल के पिता आटर््स कॉलेज में प्रोफेसर बताए जाते हैं।
इसी बीच छोटी पीपली के पास एक ऑटो डिवाइडर के पास बने कट को क्रोस करते हुए सड़क पार करके गली में जाने के लिए मुड़ा, तो तेज गति से आ रही बाइक ऑटो के आगे जा घुसी। हादसा बहुत भयंकर था। जगदीश साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची। १०८ एम्बुलेंस को बुलाया गया। तीनों को एमबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शव को मुर्दाघर में रखवाया और दोनों घायलों को भर्ती कर लिया गया। राहुल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
लग गया जाम
जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई और सड़क पर खून पसर गया। इस हादसे के कारण यूनिवरसिटी रोड पर करीब आधे घंटे तक जाम लग गया। काफी लोग वहां पर लाश को देखने के लिए जमा हो गए। बाद में पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर जाम हटवाया।
ऑटो-बाइक भिड़ंत में एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर
Date: