उदयपुर ,ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ब्रैड हॉज और उनकी पत्नी चेरिल के साथ आज लेकसिटी पहुचे और शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल देखने के बाद सेक्सिटी के दिल खोल कर तारीफ की । शाम को शिकारबाडी होटल क्रिकेट ग्राउंड पहुच कर वंडर एकेडमी के खिलाडियों को गेंदबाजी के गुर सिखाये और उनके साथ बोलिंग के दो दो हाथ आजमाए ।
हॉज ने कहा कि वे अगली बार अपने साथी आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉटसन, पोंटिंग, गिलक्रिस्ट को भी उदयपुर लेकर आएंगे। हॉज और उनकी पत्नी चेरिल दो दिन पहले छुट्टियां बिताने उदयपुर पहुंचे और मीडिया से दूरी बनाएं रखी। गुरुवार को वे मीडिया से मुखा़तिब हुए। हॉज शुक्रवार को सुबह जयपुर के लिए रवाना होंगे।
शाम को शिकारबाड़ी ग्राउंड पर पहुंचते ही आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने आप को नहीं रोक पाया। और वंडर एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडिय़ों को गेंदबाजी करने लगे।और उन्हें गेंद बाजी के गुर भी सिखाये । उन्होंने कई खिलाडिय़ों को गेंदबाजी की और खेलने की तकनीक की तारीफ की।
हॉज ने लेकसिटी की तारीफ करते हुए कहा कि छुट्टी बिताने के लिए उदयपुर अच्छी जगह है यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती तारीफे काबिल है।
हॉज ने इसके बाद खिलाडिय़ों को ऑटोग्राफ दिए और खिलाडिय़ों के सवालों का जवाब दिया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, वंडर क्रिकेट एकेडमी के विवेक पाटनी और कोच मनोज चौधरी उपस्थित थे।
फाइनल में पहुंचे तो जीतेंगे हम: रॉयल्स आईपीएल-6 में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हर खिलाड़ी अपनी भूमिका बखूबी से निभा रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम टॉप-4 में आसानी से पहुंच जाएगी। अगर हम फाइनल में पहुंचे तो खिताब पर जरूर कब्जा जमाएंगे।
कमेंटरी करने की योजना: 42 साल के ब्रैड हॉज ने कहा कि भविष्य में आस्ट्रेलिया से फिर से खेलने की उम्मीद कम है। अब तो कमेंटरी करने की योजना है। साथ में मौका मिला तो खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी दूंगा।