करवाचौथ पर अखण्ड सौभाग्य के लिए सुहागिने आज सोलह शृंगार कर रखेंगी निर्जल व्रत || Udaipur Post Bulletin || 04-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – करवाचौथ पर  अखण्ड सौभाग्य के लिए सुहागिने आज सोलह शृंगार कर  रखेंगी निर्जल व्रत

खबर 2 – 105 महिला पुलिसकर्मियाें ने निकाली बाइक रैलीनारी सम्मान के लिए बुलंद की आवाज,रैली में लाेगाें काे मास्क भी बांटेरेजीडेंट डाॅक्टरों के साथ बैठक की

खबर 3 – सुखेर पुलिस की कार्रवाई,,21 लाख रुपए लेकर दूसरे के नाम करवाई जमीन की रजिस्ट्रीधाेखाधड़ी में दाे हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

खबर 4 – प्रॉपर्टी व्यवसायी पर फायरिंग के दाे आरोपी गिरफ्तारदाे देसी कट्टे-दाे कारतूस बरामद

खबर 5 – वल्लभनगर विधानसभा में  पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों की सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला उठने लगे बगावत के सुर

खबर 6 डीएलबी के उप निदेशक विनय पाठक ने कहा  कोरोना से बचना है तो मास्क और दो गज दूरी है जरूरी

खबर 7 कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सोनी का दल बदल ,अब कांग्रेस के नहीं रहेभाजपा की सदस्यता की  ग्रहण

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – करवाचौथ पर  अखण्ड सौभाग्य के लिए सुहागिने आज सोलह शृंगार कर  रखेंगी निर्जल व्रत

Udaipur. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर बुधवार को सर्वार्थ सिद्धि और शिव योग में करवा चौथ मनाया जाएगा। यह शुभ संयोग सुहागिनों के लिए शुभ फलदायी होगा। ये पर्व कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करना चाहिए। उदियात के समय तृतीया तिथि और चंद्रोदय के समय चतुर्थी तिथि हो, उसी दिन व्रत किया जाता है। करवा चौथ पूजा मुहूर्त शाम 5.29 से 6.48 बजे तक है। चतुर्थी तिथि 4 नवंबर को 3.24 पर आरंभ होकर 5 नवंबर को 5.14 समाप्त होगी। चतुर्थी गणेशजी की तिथि है और इस दिन बुधवार होने के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग भी रहेगा। ऐसा संयोग बहुत कम आता है। यह संयोग महिलाओं की मनोकामनाएं पूरी करने में शुभ रहेगा। ज्योतिषविद पंडित हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि चंद्रोदय रात्रि में 8 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। मनवांछित वर पाने के लिए कुंवारी युवतियां भी निर्जला व्रत रखेंगी। विधि-विधान से माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करेंगी। करवा चौथ की कथा सुनेंगी। फिर रात को चंद्रमा को अर्घ देने के बाद व्रत खाेलेंगी। पहली बार करवा चौथ व्रत करने वाली नव विवाहिताओं में विशेष उत्साह बना हुआ है। वे घर की बुजुर्ग महिलाओं मां, सास, ननंद आदि से घर की परंपरानुसार इस व्रत को करने का विधि विधान समझ रही हैं। कहा जाता है कि इस दिन महिलाओं को सोलह शृंगार करके ही पूजा में शामिल होना चाहिए। मनवांछित वर पाने के लिए कुंवारी युवतियां भी निर्जला व्रत रखेंगी। विधि-विधान से माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करेंगी। करवा चौथ की कथा सुनेंगी। फिर रात को चंद्रमा को अर्घ देने के बाद व्रत खाेलेंगी। पहली बार करवा चौथ व्रत करने वाली नव विवाहिताओं में विशेष उत्साह बना हुआ है। वे घर की बुजुर्ग महिलाओं मां, सास, से आशीर्वाद प्राप्त करेंगी

 

खबर 2 –  105 महिला पुलिसकर्मियाें ने निकाली बाइक रैलीनारी सम्मान के लिए बुलंद की आवाज,रैली में लाेगाें काे मास्क भी बांटेरेजीडेंट डाॅक्टरों के साथ बैठक की

Udaipur. पुलिस मुख्यालय की तरफ से चल रहे आवाज कार्यक्रम के तहत महिला सम्मान और कानूनी जागरूकता के लिए मंगलवार शाम पुलिस लाइन से 105 महिला पुलिसकर्मियाें ने रैली निकाली। रैली काे एसएसपी कैलाश चंद्र बिश्नाेई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 53 बाइक पर सवार पुलिसकर्मियाें ने महिला जागरूकता के नारे लगाते हुए लाेगाें काे मास्क भी बांटे।रैली का नेतृत्व डीएसपी चेतना भाटी और सुधा पालावत ने किया। रैली पुलिस लाइन से उदियापाल, सूरजपाेल, देहली गेट, काेर्ट चाैराहा, चेतक चाैराहा हाेते हुए फतहसागर पहुंची जहां समापन हुआ। रैली का उद्देश्य महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, अधिकारों और कानून के प्रति सजग करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी और युवाओं में महिला सुरक्षा-सम्मान का भाव जागृत करना था।यह अभियान 12 नवंबर तक चलेगा। इधर, आवाज कार्यक्रम के तहत यातायात शाखा ने सुबह आरएनटी काॅलेज की महिला रेजीडेंट के साथ यातायात कार्यालय में बैठक की। इसमें रेजीडेंट डाॅ. प्रज्ञा अग्रवाल, डाॅ. अंजली शर्मा, डाॅ. मोनिका मीणा, डाॅ. रेणु चाैधरी, डाॅ. हाजु कलासुआ, डाॅ. अमीषा जाजू, डाॅ. दीक्षा तनेजा आदि माैजूद थी।

 

खबर 3 – सुखेर पुलिस की कार्रवाई,,21 लाख रुपए लेकर दूसरे के नाम करवाई जमीन की रजिस्ट्रीधाेखाधड़ी में दाे हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Udaipur. सुखेर थाना पुलिस ने 21 लाख रुपए लेकर अन्य के नाम रजिस्ट्री कराने के दर्ज मुकदमे में दाे हिस्ट्रीशीटर काे गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आईपीएस प्रशिक्षु रंजीता शर्मा ने बताया कि सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर बेदला निवासी विक्रम सिंह पंवार और हिरणमगरी थाने के हिस्ट्रीशीटर सेक्टर 3 निवासी महेंद्र राजपूत काे गिरफ्तार किया है। दाेनाें अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे।इनके खिलाफ थाने में धाेखाधड़ी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। उन्हाेंने बताया कि नवरत्न काॅम्प्लेक्स निवासी चतर सिंह मेहता ने 26 अगस्त काे रिपाेर्ट दी थी। इसमें बताया कि विक्रम सिंह घर आया और कहा कि फेरनियाें का गुड़ा निवासी वरदीचंद और लक्ष्मीबाई अपनी जमीन बेचना चाहते हैं। अगर खरीदना चाहते हाे ताे मीटिंग करवाता हूं। इस पर बेटे अनुज के साथ जमीन देखी और साैदा करने की इच्छा जताई। फिर विक्रम, वरदी और लक्ष्मी घर आए और 21 लाख रुपए में साैदा तय किया। राशि देने के लिए विक्रम सिंह काे 5 चैक दिए। बाद में पता चला कि वरदीचंद और लक्ष्मी ने जमीन की रजिस्ट्री विक्रम सिंह के नाम करा दी। मेरे दिए गए चैक रजिस्ट्री में दिखाए। इसके गवाह महेंद्र और हुकमी चंद बने। पुलिस ने रिपाेर्ट दर्ज कर दाेनाें की तलाश शुरु की।दाेनाें अभियुक्ताें के कविता की तरफ हाेने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस कविता पहुंची ताे पुलिस काे देखकर अभियुक्त भागने लगे। जाब्ते ने पीछा कर दाेनाें काे दबाेचा। यह भी सामने आया कि थाने में दाे अन्य धाेखाधड़ी के मुकदमे दर्ज है, जिस पर हाईकाेर्ट से गिरफ्तारी का स्टे है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल गाेविंद सिंह, डालाराम शामिल थे।

 

खबर 4 – प्रॉपर्टी व्यवसायी पर फायरिंग के दाे आरोपी गिरफ्तारदाे देसी कट्टे-दाे कारतूस बरामद

Udaipur. पलाेदड़ा हाउस, पूजा डेयरी के पास साेमवार रात सेक्टर 14 के ऋषभनगर निवासी प्रॉपर्टी व्यवसायी शंभू सिंह पुत्र ओनार सिंह पर फायरिंग के मामले में सवीना पुलिस ने दाे अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया है। इनसे दाे देसी कट्टे और दाे कारतूस भी बरामद किए हैं। डीएसपी संजीव स्वामी ने बताया कि किशनपाेल के रजानगर निवासी आसिफ उर्फ बिल्लू उर्फ कटोरा पुत्र वाहिद खान और खांजीपीर में खड़कजी चाैक निवासी अमान खान पुत्र अफजल खान पठान काे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्ताें ने बताया कि उनकी मुंहबाेली बहन रानी अली पलोदड़ा हाउस के सामने रहती है। शंभूसिंह के रास्ते पर तेज रफ्तार से जीप चलाने को लेकर रानी ने 2 नंवबर को टोका था। विवाद हाेने पर शंभूसिंह ने रानी से अभद्रता से बात की। पता चलने पर आसिफ ने अमान खान के साथ मिलकर साजिश रची। आसिफ के पास दो देसी पिस्टल थी, जिसमें से एक पिस्टल और कारतूस अमान को दे दी और एक खुद ने रखी। पलाेदड़ा हाउस पर दिखते ही फायर कर दिया।

 

खबर 5 – वल्लभनगर विधानसभा में  पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों की सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला उठने लगे बगावत के सुर

Udaipur. उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा हमेशा से ही हॉट सीट मानी जाती रही है । इस बार भी पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों की सीटों पर यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है । भाजपा व कांग्रेस के अलावा यहां जनता सेना अपना अच्छी पकड़ रखी है।   मिली जानकारी के अनुसार लगभग सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लग चुकी है एवं जल्द ही पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने की कवायद शुरू हो गई है।  इधर, सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।  भींडर पंचायत समिति कि पूर्व प्रधान  यशोधरा कुंवर चावड़ा व उनके पति कुबेर सिंह चावड़ा के भी चुनाव मैदान में उतर कर चुनाव लड़ने की तैयारियां की चर्चाएं तेज है। जिसमें कुबेर सिंह चावड़ा के चारगदिया और धारता तो वहीं पूर्व प्रधान रही यशोधरा कुंवर चावड़ा की  केदारिया व बड़गांव ग्राम पंचायत से चुनाव लडने की चर्चाएं तेज है । वही वरणी सालेडा से नारायण गुर्जर के पूर्व प्रधान पति कुबेर सिंह चावड़ा समर्थित प्रत्याशी उतरने का पोस्टर भी वायरल हुआ है।   ऐसे में भिंडर पंचायत समिति के लिए मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में पूर्व प्रधान यशोधरा कुबेर सिंह चावड़ा के फोटो तो लगे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी का किसी भी तरह का कोई निशान या किसी नेता का फोटो नहीं दिखा ऐसे में यही कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस से बगावत होना तय है। जिससे कांग्रेस को भिंडर पंचायत समिति क्षेत्र में बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। तो वही जनता सेना व भाजपा कांग्रेस से हो रही बगावत से उत्साहित दिख रही है।

 

खबर 6 – डीएलबी के उप निदेशक विनय पाठक ने कहा  कोरोना से बचना है तो मास्क और दो गज दूरी है जरूरी

Udaipur. उदयपुर जिले की कानोड़ नगर पालिका द्वारा स्वायत शासन विभाग, डीएलबी के उप निदेशक विनय पाठक के नेतृत्व  में मंगलवार को कोरोना जन जागरूक रैली कानोड़ शहर में निकाली गई। शहर के प्रताप चौराहे से रेली शुरू होकर बस स्टैंड बापू बाजार सब्जी मंडी सहित शहर के विभिन्न मार्गो से निकली। आयोजित रैली में डिप्टी डायरेक्टर डीएलबी पाठक ने आमजन को कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने एवं 2 गज की दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूक करते हुए अपील की।साथ ही शहर में नगर पालिका की ओर से मास्क भी वितरित किए गए। वही आयोजित  रैली में छात्र कोरोना के पोस्टर वह बैनर हाथ में थमाए , नारे लगाते हुए चल रहे थे। वही बिगर माक्स के घूम रहे शहर में लोगों के पुलिस ने चालान भी बनाए। इस दौरान  डिप्टी डायरेक्टर डीएलबी पाठक एवं नगर पालिका कानोड़ अधिशाषी अधिकारी प्रभुलाल सुथार के सानिध्य में संपन्न हुई रैली में डिप्टी डायरेक्टर डीएलबी पाठक ने खुद ही लोगो को मास्क लगाए तथा हमेशा मास्क लगा कर रखने की बात कही ।

 

खबर 7 – कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सोनी का दल बदल ,अब कांग्रेस के नहीं रहेभाजपा की सदस्यता की  ग्रहण

Udaipur. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की भींडर, वल्लभनगर , पंचायत समिति में होने वाले पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज माने जाने वाले पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मेघराज सोनी अब कांग्रेस के नहीं रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया के आवास पर जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी उदय लाल डांगी, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, वल्लभनगर  मंडल अध्यक्ष भंवरलाल भट्ट,ने सोनी का माला व भाजपा का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/lxcpQgxpVhc

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...