उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में सोमवार को पड़ोसी युवक द्वारा ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया। बच्ची के रोने पर मां को दुष्कर्म का पता चला। बाहर आकर आस-पड़ोस से पूछा। पता चला बच्ची को पड़ोसी युवक शांतिलाल चॉकलेट के बहाने साथ लेकर गया था। इस पर बच्ची के माता-पिता ने आरोपी आजाद नगर, सेक्टर 3 निवासी शांतिलाल (25) पुत्र पूंजीलाल मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार बच्ची के मेडिकल में दुष्कर्म का प्रयास होना सामने आया है।
डीएसपी गोवर्धन लाल ने बताया कि आईपीसी की धारा 376/511 और यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर पहुंची तो वह फरार था।संभावित स्थानों पर दबिश देकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं।
थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शांतिलाल टाइल्स लगाने (कारीगर) का काम करता है। वह घर में बहन और माता-पिता के साथ रहता है। घटना के समय उसके घर पर कोई नहीं था। सुबह करीब 11 बजे आरोपी पड़ोस में खेल रही बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने साथ ले गया।
खुद के घर में आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। करीब आधे-पौन घंटे बाद बच्ची घर आई। बच्ची के रोने के बाद मां को दुष्कर्म के बारे में पता चला। इस पर बच्ची की मां ने आस-पड़ोसियों से पूछा तो पता चला कि बच्ची को आरोपी साथ लेकर गया था।