उदयपुर/धरियावद। वीरपुरा गांव के काली मगरी जंगल में आज सुबह पेड़ से लटकी मिली लाश बिना परिजनों की मौजूदगी में उतारने से नाराज ग्रामीण धरियावद थाने और एसडीएम कार्यालय में घुस गए। एसडीएम कार्यालय में पार्किंग स्थल पर पड़ी गाडिय़ों व कार्यालय के भीतर ग्रामीणों ने तोडफ़ोड़ कर दी। ग्रामीणों को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा हलका बल प्रयोग भी किया गया। यह उत्पात मचाने के बाद ग्रामीण तो भाग गए, लेकिन अस्पताल में मुर्दाघर के बाहर मृतक के परिजन विलाप कर रहे हैं, जिन्हें डिप्टी दिनेश मीणा समझाइश कर रहे हैं। धरियावद कस्बे में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है। एसपी प्रतापगढ़ कालूराम रावत भी धरियावद के लिए रवाना हो गए हैं।
आज सुबह नौ बजे धरियावद पुलिस को सूचना मिली कि वीरपुरा गांव के जंगल काली मगरी में पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी हुई है। इस पर एएसआई लालसिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शिनाख्तगी के अभाव में आत्महत्या का मामला मानते हुए शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और धरियावद अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। अस्पताल में पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त चंदाणा निवासी धूलिया (२५) पुत्र कानाजी मीणा के रूप में हुई। सूचना पर परिजन और चंदाणा के करीब दो सौ लोग धरियावद अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का कहना था कि धूलिया की हत्या करके शव को पेड़ से लटकाया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हत्या का मामला है और पुलिस इसे दबाना चाहती है, इसलिए शव उतारने से पहले परिजनों को घटनास्थल पर नहीं बुलाया गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने धरियावद थाने में घुसने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने हलका बल प्रयोग करके रोका। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण कोर्ट परिसर होते हुए एसडीएम कार्यालय में पहुंचे, जहां भी ग्रामीणों ने पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों और कार्यालय में घुसकर तोडफ़ोड़ की। इसके बाद उत्पाती लोग भाग गए। सूचना पर डिप्टी दिनेश मीणा मौके पर पहुंचे, जिन्होंने अस्पताल में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की। उस दौरान ग्रामीणों ने मृतक धूलिया की हत्या करके शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। इस पर प्रतापगढ़ एसपी कालूराम रावत धरियावद के लिए रवाना हो गए। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं शुरू हुआ था। धरियावद अस्पताल में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद है।
> मौके पर शांति है। अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। डिप्टी दिनेश मीणा मौके पर व्यवस्था संभाले हुए हैं। मैं धरियावद के लिए रवाना हो गया हूं।
-कालूराम रावत, एसपी प्रतापगढ़