- उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी और पूर्व महासचिव कैलाश भारद्वाज के बीच चल रही खींचतान बुधवार को मारपीट तक पहुंच गई।
- उदयपुर.
उदयपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव कैलाश भारद्वाज ने एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी पर कोर्ट परिसर में हमला कर दिया। जोशी को फोन कर पहले बुलाया गया और उस पर हमला करते हुए मारपीट कर दी।
- जोशी का कहना है कि कैलाश भारद्वाजके पास चाकू था जिससे वह हमला करता उससे पहले उसे साथी वकीलो और कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने दौड़कर पकड़ा और दोनों को छुड़ाया।
- भारद्वाज कोर्ट सभागार का कांच फोडऩे के जुल्म में 21 दिन की जेल काटकर हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुआ था। इस मामले को लेकर बार अध्यक्ष भरत जोशी पहले तो समर्थन से दूर रहे फि र वह भारद्वाज के समर्थन में आए।
- इसी बात को लेकर भारद्वाज और जोशी में खटास पनप गई थी। भारद्वाज को यह लगता है कि जोशी की वजह से उसे ज्यादा समय तक जेल काटनी पड़ी। लेकिन जिस तरह से कोर्ट परिसर में भरत जोशी से मारपीट की गई उससे एक बार फिर भारद्वाज को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। जोशी ने भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट दी है।
इधर भूपालपुरा थानाधिकारी ने कहा कि वह रिपोर्ट मिलने के बाद कानून संबद्ध कार्रवाई करेंगे। कोर्ट में दिनभर इस घटनाक्रम की चर्चा रही।
उदयपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष पर पूर्व महासचिव ने किया हमला
Date: