अगर आप एटीएम से पैसा निकालना चाहते हैं, तो रात होने से पहले एटीएम पहुंच जाएं क्योंकि अब रात 10 बजे बाद एटीएम बंद हो जाया करेंगे।
देशभर के सभी बैंकों के एटीएम अब 24 घंटे कैश नहीं उगलेंगे।
एटीएम सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही खुले रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक रातभर खुले रहने पर एटीएम पर सुरक्षा गार्डो की तैनात करना जरूरी हो गया था, लेकिन अब देशभर के एटीमएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं रखे जाएंगे।
बिना गार्ड वाली एटीएम मशीनों की सुरक्षा ई-सर्विलांस के जरिए की जाएगी। यानि कि लाइव कैमरों के जरिए एटीएम पर नजर रखी जाएगी। अगर एटीएम पर चोरी या लूटपाट की घटना होती है, तो सिफ 5 मिनट में सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। कुछ निजी क्षेत्र के बैंको ने इस पायलट प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि जनवरी 2014 से ही बैंकों ने रात के समय एटीएम खुले रखने की समीक्षा की। इसमें पता चला कि रात के समय एटीएम का यूज बहुत कम किया जाता है। ऎसे में एटीएम खोले रखना, इसकी सुरक्षा करना और गार्ड रखने की जरूरत होती है। करूर वैश्य बैंक, सिटी यूनियन बैंक के अलावा कुछ बैंकों ने पहले से ही रात के समय एटीएम बंद रखना शुरू कर दिया है।