उदयपुर। शहर की पुलिस मस्त है और चोर लुटेरे मदमस्त हो रहे है। इसी मस्ती मस्ती में लुटेरों ने पुलिस की नाक के निचे से शहर के दो एटीम को गैस क़तर से काट कर २४ लाख से ज्यादा रूपये ले उड़े फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस अपनी कोशिश में लगी हुई है। एसबीआई एटीएम को काटकर लूट की वारदात हुई। डबोक थाने से 50 मीटर दूर हाइवे पर स्थित एटीएम से 18 लाख 65 हजार 400 रुपए और तीतरड़ी चौराहे के एटीएम से 6 लाख रुपए कैश लूटकर बदमाश भाग गए। रात करीब 1 बजे तीतरड़ी और दो घंटे बाद 3 बजे के करीब डबोक में वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई।
डबोक लूट में गुरुवार रात स्कॉर्पियो में आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने महज 15 मिनट में ही वारदात को अंजाम दिया। पूरा घटनाक्रम एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। उदयपुर पुलिस प्रशासन से अपराधी किस कदर बेखौफ हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां वारदात हुई है वह एटीएम डबोक पुलिस थाने से स्पष्ट दिखाई देता है। इसके बाद भी अपराधी गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश निकालकर आराम से भाग गए। खास बात यह है कि गुरुवार रात थाने में 10 पुलिसकर्मियों के अलावा गश्त में भी कई जवान तैनात थे।
इतनी बड़ी वारदात का पता पुलिस को तब चला जब सुबह साढ़े छह बजे लोगों ने सूचना दी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डबोक ब्रांच के मैनेजर सतीश आनंद पुत्र रामाधार ने डबोक थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि बैंक स्टाफ से सूचना मिली कि एटीएम को काटकर कोई पैसे निकालकर ले गया। सूचना मिलते ही एएसपी नारायण सिंह, थानाधिकारी श्याम राज सिंह और एफएसएल टीम के प्रभारी अभय पहुंचे और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार दोनों ही एटीएम में गार्ड नहीं थे।