उदयपुर, मृतका मां की शमशान घाट से अस्थियां हटाने पर पुत्र ने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चांदपोल चोहानों की गली निवासी नरेन्द्र गहलोत ने रानीरोड स्थित शमशान घाट पर कार्यरत सफाई कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दी की।18 जनवरी को मां की मृत्यु होने पर उनका रानीरोड स्थित शमशान घाट पर अङ्क्षतम संस्कार किया। सोमवार को अस्थियां लेने गये तो मोके पर नहीं मिली। काफी तलाश करने के बाद अस्थिया कींचड पडी टोकरी में मिली।रिपोर्ट में नरेन्द्र ने आम जन की भावना को देखते हुए सफाई कर्मी को पाबंद कर भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने की शिकायत की।