दरगाह कमेटी सदर ने भेंट की तलवार।
अजमेर । उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी ने गुरूवार को सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिष्ती की दरगाह जियारत की। इस मौके पर दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब की ओर से उपराष्ट्रपति डॉ अंसारी का बुलंद दरवाजे पर शाही इस्तकबाल किया गया। दरगाह कमेटी सदर असरार अहमद खान ने उपराष्ट्रपति डॉ अंसारी को शॉल औढ़ाया, गुलस्तदा पेश करते हुए दस्तारबंदी की। शाही पंरपरा के मुताबिक तलवार, अभिनंदन पत्र और तर्बरूक भेंट किए।
दो दिवसीय दौरे पर अजमेर आए उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दरगाह ख्वाजा साहब पहुंचे। निजाम गेट पर दरगाह कमेटी सदर समेत अन्य लोगो ने उपराष्ट्रपति का अंसारी का स्वागत किया। बाद में वे आस्तान शरीफ पहुंचे और गरीब नवाज के मजार पर अकीदत का नजराना पेष किया। जियारत से लोटते समय बुलंद दरवाजे पर कमेटी सदर असरार अहमद खान की अगुवाई में कमेटी अमले ने इनका इस्तकाबल किया। कमेटी द्वारा किए गए इस्तकबाल से उपराष्ट्रपति गद गद नजर आए। इस से पूर्व उपराष्ट्रपति की दरगाह जियारत को देखते हुए दरगाह कमेटी ने शाही इंतेजामात किए थे। दरगाह के निजाम गेट से बाबे कादरिया और जन्नती दरवाजे पर दोबारा निजाम गेट तक लाल कारपेट बिछाया गया था।
Date: