उदयपुर। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत यात्रा के दौरान अजमेर आ सकते हैं। ओबामा को अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कमेटी ने न्यौता भेजा है। ओबामा 24 जनवरी को भारत आएंगे और गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
दरगाह कमेटी के सदर असरार अहमद खान ने बताया कि हमने ओबामा को पीएम मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अभार व्यक्त किया और इसके लिए यह न्यौता भेजा है।
अध्यक्ष असरार अहमद के मुताबिक ओबामा अगर सूफी इस्लाम के सबसे बडे केंद्र अजमेर की यात्रा करते हैं तो इससे इस्लाम और पश्चिमी संस्कृति के बीच बेहतर समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ओबामा को यहां आमंत्रित करने के पीछे हमारा मकसद अमरीका की उस सोच को भी बदलना है जो कुछ अतिवादि संगठनों के कारण मुस्लिम सुमदाय के बारे में गलत धारणा बना बैठा है।
खादिमों की संस्था के सचिव सैयद वाहिद ने कहा कि सूफी इस्लाम का यह सबसे बड़ा केंद्र भाइचारे और विश्व शांति में यकीन रखता है। इस केंद्र की सीख ने कई नेताओं और राजाओं ने विश्व में शांति और सद्भाव के लिए प्रेरित किया है।
उन्होंने कहा कि अगर ओबामा अजमेर की यात्रा पर आते हैं तो विश्व शांति के लिए उदारवादी मुस्लिमों से एक नए युग की शुरूआत होगी। गौरेतलब है कि 2010 में ओबामा ने पहली भारत यात्रा की थी। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर के कनकपुरा के गांववालों से बातचीत की थी।
अजमेर दरगाह के सदर असरार अहमद खान ने ओबामा को दिया राजस्थान आने का न्योता
Date: