एशिया कप लाइव: भारत ने पाकिस्तान को दिया 246 रन का टारगेट

Date:

pakistan 635202-03-2014-01-54-99N

Udaipur. एशिया कप के महत्वपूर्ण मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 246 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इण्डिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए।

पाकिस्तान के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी का कारण टीम इण्डिया 250 रन भी नहीं बना पाई। भारत की ओर से रोहित शर्मा,अंबाति रायडू और रविन्द्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाए। अंबाति रायडू ने 62 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए।

रविन्द्र जडेजा 49 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद हाफिज और मोहम्मद तलहा ने दो-दो और उमर गुल ने एक विकेट लिया। मोहम्मद तलहा ने 7 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शुरूआत काफी खराब रही। टीम इण्डिया का पहले विकेट सिर्फ 18 रन पर गिर गया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ 10 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। तीसरे ओवर में ही शिखर धवन का विकेट गिर गया। इसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन नौवें ओवर में कोहली भी आउट हो गए। उस वक्त टीम इण्डिया का स्कोर 56 रन था। उमर गुल ने 5 के व्यक्तिगत स्कोर पर कोहली को आउट किया।

पिछले 10 मैचों में भारत का पलड़ा भारी

पिछले 10 मैचों को देखें तो भारत का पलड़ा भारी रहा था। भारत ने इनमें से 6 मैच जीते हैंजबकि पाकिस्तान के नाम केवल चार जीत रही। पिछले साल जून में भारत ने पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी में डकवर्थ लुइस मैथड के तहत 8 विकेट से हराया था। हालांकि भारत अपनी जमीन पर तीन मैचों की श्रंखला 2-1 से हार गया था।

टीमें –

भारत – शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबाति रायुडू, अजिंक्या रहाणे, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान – शरजील खान, अहमद शेहजाद, मोहम्मद हफीज, शोएब मकसूद, मिसबाह उल हक (कप्तान), उमर अकमल, शाहिद अफ्रीदी, मोहम्मद ताला, उमर गुल, सईद अजमल, जुनैद खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...