खान घोटाले में जेल जा चुके विवादित आईएएस अशोक सिंघवी के लिए सरकार ने होली के दिन प्रमोशन आदेश जारी कर उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव बना दिया। उनका प्रमोशन 4 अगस्त 2017 से प्रभावी माना जाएगा। डीओपी के संयुक्त शासन सचिव अरविंद पोसवाल के हस्ताक्षर से सिंघवी के प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रदेश में 2015 में खान घोटाला सामने आया। इसके चलते सिंघवी को जेल जाना पड़ा। इसके चलते वे करीब 2 सालों तक एपीओ भी रहे। जेल से छूटने के बाद सिंघवी की बहाली और प्रमोशन दोनों ही आदेश सरकार बचते बचाते किए। उनकी बहाली का आदेश भी 14 अक्टूबर 2017 को सार्वजनिक अवकाश के दिन किया गया और अब उनके प्रमोशन का आदेश भी होली के दिन सिंगल ऑर्डर से जारी किया गया जबकि इस दिन सार्वजनिक अवकाश था।
– यही नहीं 23 फरवरी को ही सरकार ने दो सीनियर आईएएस अफसरों को अतिरिक्त मुख्य सचिव की वेतन श्रंखला में पदोन्नत करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन सिंघवी के लिए करीब 10 दिन बाद अलग से आदेश जारी किया गया। सिंघवी की जांच लोकायुक्त के पास है, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर इस जांच अधिकारी को भी बदलवा दिया था।