बेदर्द सैन्य अधिकारी रुद्रा के किरदार को वाजिब ठहराने की निष्ठावान खोज में – इस बार आशीष शर्मा ने रंगरसिया धारावाहिक में एक आने वाले सीन के लिए एक चरम मार्ग को अपनाया है।
परिपूर्ण तरीके से निढाल और थका-पिटा दिखाई देने के लिए, आशीष शर्मा ने मास्टर शॉट से पहले दो रात जागते हुए बिताई थीं। उस जैसे अच्छे दिखाई देने वाली शख्स के लिए बिल्कुल थका और निढाल दिखाई देना कोई आसान काम नहीं था।
अपनी इन कोशिशों के बारे में चर्चा करते हुए, आशीष का कहना था – “मुझे एक ऐसा सीन करना था जिसमें गुंडे मेरी पिटाई करते हैं और इसलिए मुझे पूरा निढाल, थका-पिटा दिखना था। इसलिए मैं पूरी रात जगा रहा। और पूरे दिन शूटिंग के बाद भी, मैं पैक-अप के बाद भी दौड़ने के लिए जाया करता था। और परफेक्शन हासिल करने के लिए, अतिरिक्त मेहनत तो करनी पड़ती है जिसके नतीजे आप सबको शो में दिखाई देंगे।“
आशीष शर्मा ने रंगरसिया में अपने किरदार के लिए आमिर खान के तरीके को अपनाया
Date: