आखिर धरा गया पाखंडी, यौन शोषण के मामले में आसाराम गिरफ्तार

Date:

asaram in jailudaipur नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम लाख कोशिश करके भी पुलिस से बच नहीं पाए। देर रात जोधपुर पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। खबर है कि उन्हें जोधपुर ले जाया जाएगा।

आसाराम ने बीमारी से लेकर सत्संग तक हर बहाने से जोधपुर पुलिस टीम से बचने की कोशिश की। जब जोधपुर पुलिस टीम उनसे पूछताछ करने आश्रम पहुंच गई तो आसाराम ने सत्संग शुरू कर दिया। सत्संग में आसाराम ने कहा कि अगर वह जेल जाएंगे तो बड़े-बड़े लोगों की इच्छा पूरी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मेरी गिरफ्तारी होगी तो 4 करोड़ साधकों के दिल भी जेल में होंगे।’ बाद में जब सत्संग समाप्त हुआ तो वह आराम करने चले गए। इस बीच उनके समर्थक लेट गए ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके। मगर, पुलिस टीम अड़ी रही और आखिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम उनका मुंह ढक कर उन्हें अपने साथ ले गई। आसाराम को इंदौर एयरपोर्ट ले जाया गया है। खबर है कि वहां से विशेष विमान के जरिए उन्हें जोधपुर ले जाए जाने की तैयारी है।

इससे पहले शनिवार को दिन भर आसाराम के इंदौर आश्रम में होने को लेकर विरोधाभासी खबरें आती रहीं। सुबह से ही इंदौर पुलिस कह रही थी कि वह आश्रम में नहीं हैं। हालांकि इसी बीच आश्रम में उनके समर्थकों एवं अनुयायियों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई। करीब 7 हजार समर्थकों के इंदौर पहुंचने का दावा किया गया।
पुलिस के सीनियर अधिकारी आसाराम के आश्रम पहुंच गए। कहा जा रहा था कि इंदौर के डीएम भी आश्रम में मौजूद थे। जोधपुर पुलिस की 15 सदस्यीय टीम भी इंदौर पहुंच गई। मगर, आसाराम बीमारी की वजह बताते हुए पुलिस के सामने आने को तैयार नहीं थे। उनके बेटे नारायण साईं ने कहा कि आसाराम कहीं भागे नहीं हैं। वह आश्रम में ही हैं, लेकिन बीमार हैं। जब उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी तो वह जांच में सहयोग करेंगे और खुद पुलिस टीम के सामने हाजिर हो जाएंगे।

मगर, जोधपुर पुलिस टीम मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने बीमारी से जुड़ी रिपोर्टें मांगीं। इन रिपोर्टों की जांच के बाद पुलिस टीम ने पाया कि पूछताछ के 5122_00001लिहाज से आसाराम फिट हैं। इसके बाद यह तय हो गया कि आसाराम नहीं बच पाएंगे। टाइम्स नाउ को सूत्रों ने बताया कि आसाराम के खिलाफ पुलिस के पास काफी सबूत हैं और संभावना यही है कि पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समर्थकों का मीडिया पर हमला
दिन में एक तरफ आसाराम पुलिस को लगातार ठेंगा दिखा रहे थे, तो दूसरी तरफ उनके समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए। जोधपुर में आसाराम के समर्थकों ने आश्रम के बाहर एक न्यूज चैनल की टीम पर हमला बोल दिया और कैमरा तोड़ दिया। पुलिस भी एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। आसाराम के समर्थकों ने चैनल के संवाददाता भवानी सिंह और कैमरामैन की पिटाई की, उसके बाद उनके कैमरे को तोड़ दिया। समर्थकों ने मीडियाकर्मियों को लात-घूंसों से पीटा। हालांकि बाद में आसाराम के बेटे नारायण साई ने समर्थकों के व्यवहार के लिए मीडिया से माफी मांगी।

30TH_ASARAM_BAPU_B_1566737gपीड़ित लड़की के पिता ने अनशन तोड़ा
उधर शाहजहांपुर में अनशन पर बैठे पीड़ित लड़की के पिता ने आसाराम की गिरफ्तारी के बाद जूस पीकर अपना अनशन तोड़ लिया है। शनिवार को वह आसाराम की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे थे। इंदौर में जोधपुर पुलिस टीम द्वारा आसाराम की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उन्हें इस बात की खबर दी। खबर मिलने के बाद उन्होंने अपना अनशन तोड़ा। उनका कहना है कि अगर जोधपुर पुलिस को जरूरत महसूस हो तो वह जांच में सहयोग करने दोबारा जोधपुर जाने को भी तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...