Udaipur नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में जेल की हवा खा रहे आसाराम के बारे में एक और खुलासा हुआ है। आसाराम 1990 से लड़कियों को अपना शिकार बना रहा था। हिसार के रहने वाले अजय कुमार ने जोधपुर पुलिस को बताया कि 90 के दशक में वह आसाराम का मुख्य सेवादार था।
हर रोज अकेले में लड़कियों से मिलता था आसाराम
वह चार-पांच साल तक आसाराम का मुख्य सेवादार रहा। इस दौरान आसाराम हर रोज लड़कियों से अकेले में मिलता था और उनका यौन शोषण करता था। अजय कुमार जांच में सहयोग के लिए खुद जोधपुर पुलिस के समक्ष पेश हुआ और अपना बयान दर्ज कराया। उसने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष भी अपना बयान दर्ज कराया।
आसाराम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
सूरत की महिला से बलात्कार के मामले में आसाराम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। लोक अभियोजक अश्विन परमार ने बताया कि गांधीनगर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वी.ए.बुच की कोर्ट ने आसाराम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं के खिलाफ सूरत के जहांगीरपुरी थाने में बलात्कार का केस दर्ज कराया था। आसाराम ने बड़ी बहन और नारायण साईं ने छोटी बहन से बलात्कार किया था।
Great Job Mr. Akhtar. As usual, once again you have proved that Correspondents in India needs to be educated. Before making such provocative statements as Headlines, you should know that matter is sub judice and Court has not passed any judgement. I am not a supporter of Aasaram, but certainly understands that everyone is having right of being heard.