उदयपुर। पेसिफिक विवि के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन के रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में आर्य कालीन, मुगलकालीन और खादी से ब्राइडल थीम पर तैयार परिधानों को पहनकर जब भारत की जानी मानी मॉडल्स ने रैंप पर वॉक किया तो उन लम्हों को कैद करने की होड़ सी मच गई।
पेसिफिक के विद्यार्थियों द्वारा ट्रेंडी और वेस्टर्न की जुगलबंदी के आधार पर तैयार किए गए आउटफिट्स को देखकर फैशन प्रेमियों और अन्य दर्शकों के होश उड़ गए। सुखाडिय़ा रंगमंच पर हुए इस समारोह के अतिथि आर्किटेक्ट वेणुगोपाल, पाहेर के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल, लीला अग्रवाल, शीतल अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।