उदयपुर . मेट्रो सिटी की ओर कदम बढ़ा रहे उदयपुर में अब एक और डवलपर्स का नाम जुड़ गया है। आईकेपी (इब्राहिमजी कादरजी पालीवाला) डवलपर्स के कॉमर्शियल प्रोजेक्ट की लांचिंग 17 मार्च को होगी। यह प्रोजेक्ट भीतरी शहर की दुकानों के मद्देनजर बनाया गया है। प्रोजेक्ट हाथीपोल स्थित स्वप्नलोक सिनेमा के पास प्रस्तावित है।
इसमें शॉपिंग के लिए 174 दुकानें एंव 86 ऑफिस स्पेस उपलब्ध होंगे। कंपनी के प्रमोटर हसन आफताब ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 24 हजार वर्गफीट क्षेत्र में ग्राउण्ड प्लस 7 मंजिल पर बनने वाले इस कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में डबल बेसमेन्ट में 150 कारों की सहित टू लेयर मैकेनाईज्ड पार्किंग दी जाएगी। प्रोजेक्ट में तीसरी मंजिल पर क्वीन्स स्ट्रीट व चौथी मंजिल पर किंग्स स्ट्रीट रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट में 71 वर्गफीट से लेकर 3391 वर्ग फीट वाली दुकानें तथा पांचवें से लेकर सातवें फ्लोर पर 264 वर्गफीट से लेकर 608 वर्गफीट तक के ऑफिस स्पेस उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि भूकम्परोधी स्ट्रक्चर पर निर्मित होने वाला यह प्रोजेक्ट वास्तु अनुरूप डिजाईन, बाह्य एलिवेशन आकर्षक व आधुनिकता लिए होगा। प्रोजेक्ट में विस्तृत कॉरिडोर के साथ कॉमन एरिया की डिजार्ईन बहुत ही सुन्दर तरीके से की गई है। प्रोजेक्ट का बाह्य रूप आकर्षण लिए होगा। प्रोजेक्ट की छत पर रूप टॉफ रेस्टोरेंट होगा। हाथीपोल व अश्विनी बाजार से दो तरफा प्रवेश द्वार वाले इस प्रोजेक्ट में ड्रेनेज एंव साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। हाथीपोल से एन्ट्री पर प्रोजेक्ट में गेम जोन तथा अश्विनी बाजार से एन्ट्री पर ओपन फूड प्लाजा निर्मित होगा।
कंपनी के ही दीपक परिहार ने बताया कि प्रोजेक्ट का तीसरी व चौथी मंजिल सेन्ट्रली एयरकन्डीशंड होगी। सभी शॉप्स व ऑफिस के लिए एयरकन्डीशनिंग का प्रोविजन रखा गया है। 4 मंजिल तक हाईस्पीड केप्स्यूल लिफ्ट, बेसमेन्ट से टेरेस तक जाने के लिए अलग से 2 हाईस्पीड पैसेन्जर तथा अतिरिक्त रूप से सभी मंजिल पर सर्विस लिफ्ट लगेगी। प्रोजेक्ट में विश्वस्तरीय फ्लोरिंग होगी।
परिहार ने बताया कि 24 घंटे सातों दिन सिक्योरिटी एंव सुरक्षा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रोजेक्ट में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, हेण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर होंगे। काम्पलेक्स में धूम्रपान पूर्ण रूप से निषेध रहेगा। प्रोजेक्ट में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। प्रीपेड मीटरिंग की दोहरी सुविधा दी जाएगी। प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट वेणुगोपाल एण्ड एसोसिएट्स है जो विविध प्रकार के कॉमर्शियल एण्ड रेजीडेन्शियल प्रोजेक्ट कर रहे है। इस अवसर पर प्रमोटर शब्बीर हुसैन पालीवाला भी उपस्थित थे।