उदयपुर। सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग व तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्घ कल्याण दिवस का आयोजन तारा संस्थान, उदयपुर के आनन्द वृद्घाश्रम में वृद्घजन का सम्मान कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में तारा संस्थान के आनन्द वृद्घाश्रम में आवास कर रहे 26 बुर्जुगों को माला, फल समर्पित कर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। बुजुर्गो का सम्मान सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मान्धाता सिंह, परिवीक्षा अधिका आशुतोष एवं संरक्षण अधिका धमेन्द्र व ललिता आमेटा, रोटेरियन एन.सी.बंसल-विजय लक्ष्मी बंसल, शिक्षाविद् डी.आर.माली द्वारा किया गया। इस अवसर पर मान्धाता ंिसंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तहसील स्तर एवं जिला स्तर पर वृद्घाश्रम स्थापना की योजना है एवं वृद्घाश्रम निमार्ण हेतु अनुदान का प्रावधान है, साथ ही वृद्घ कल्याण हेतु वृद्घावस्था पेंशन के नवीन नियमों की जानकारी भी दी ।
एन.सी.बंसल ने वृद्घजन सेे अनौपचारिक बातचीत कर उनके विचार जाने और उनके अनुभव सुने। डी.आर.माली ने विचार गोष्ठी में कहा कि तारा संस्थान ने आनन्द वृद्घाश्रम की शुरूआत कर बेसहारा वृद्घजन को आश्रय देने की पहल की है ।कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद् ज्ञापन संस्थान सचिव दीपेश मित्तल ने किया।
–
समाज कल्याण सप्ताह के प्रारम्भ मे प्रथम दिन वृद्घ कल्याण दिवस मनाया
Date: