अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था ‘आर्ट आॅफ लिविंग’ की ओर से दिल्ली में यमुना तट पर आयोजित ‘विश्व संस्कृति महोत्सव’ में शनिवार को कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई कुछ देर के लिए आश्चर्य में पड़ गया।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीश्री रविशंकर ने मंच पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में ‘जय हिंद और पाकिस्तान जिंदाबाद’ का उद्घोष किया।
श्रीश्री रविशंकर के इस नारे को सुनकर वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए, हालांकि श्रीश्री रविशंकर ने इस नारे के पीछे अपनी मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि ‘जय हिंद और पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा एक साथ क्यों नहीं लग सकता? इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पाकिस्तान के मुफ्ती मोहम्मद सईद खान ने सहिष्णुता के मुद्दे पर अपने विचार प्रकट किए।
अध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने भारत और पाकिस्तान को आतंकवाद से मिलकर लड़ने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्वयं आतंकवा का दंश झेल रहा है, ऐसे में भारत तथा पाकिस्तान एक साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ें तो इस दिशा में काफी तरक्की कर सकते हैं, ऐसा होने पर ‘जय हिंद’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ भी एक साथ कहा जा सकता है।
श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि यह दोनों पक्षों की जीत होगी। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा आगे बढने और दूसरों को आगे बढते हुए देखने पर यकीन करना चाहिए।