पूर्णिमा के चमकते चांद के सामने चमकी लोक वाद्यों की चमक

Date:

Sama_Tikkiउदयपुर, कलाओं में चांद का अपना महत्व है, शायरों, कवियों, साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं में चांद का उल्लेख खूबसुरती से किया। कायनात के इसी बेशकीमती व खूबसूरत चांद की मद्धिम रोशनी के आगोश में शिल्पग्राम में आयोजित ‘‘कला मेले’’ के दूसरे दिन अंचल के लोक कलाकारों ने अपने आनुष्ठानिक गायन व वाद्य वादन से कला रसिकों को मंत्रमुग्ध किया।

हवाला गांव के ग्रामीण कला परिसर शिल्पग्राम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति, एवं पुरातत्व विभाग तथा राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘‘कला मेला’’ राजस्थान के पारंपरिक वाद्य यंत्रों को जन सामान्य के समक्ष लाने का रचनात्मक माध्यम बन सका है। शिल्पग्राम की चौपाल पर एक ओर सूरज ढल रहा था तो दूसरी ओर लोक कला साधक अपने पुश्तैनी वाद्य यंत्रों की चमक को निखारने में तललीन थे। माघ पूर्णिमा की शाम चूरू के चूनाराम और उनके साथियों के डेरू वादन से हुई। भाद्र पक्ष में लोक देवता गोगाजी के भजनों के साथ डेरू वाद्य यंत्र बजाते हुए भजनों का गायन करते हैं। इसके बाद उपस्थित दर्शकों वाग्वर अंचल का गलालेंग सुनने को मिला जिसमें वागड़ के वीर योद्धा गुलाल सिंह के जीवन व शोर्य का वर्णन था। हाड़ौती अंचल के झालावाड़ से कला मेले में अशोक कश्यप व उनके साथियों ने बिन्दौरी नृत्य पेश किया जिसमें डंडो को डफ की थाप के साथ लय मिलाते हुए आपस में टकराया जाता है।

कार्यक्रम में बाबा रामदेव के आराध्य कामड़ जाति की भक्ति परंपरा अनूठी रही इस प्रस्तुति में सारंगी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रही। मेवात अंचल के उमर फारूख ने इस अवसर पर भपंग लोक वाद्य के साथ पाण्डुण के कड़े सुनाये जिसमें पाण्डवों की गाथा व महाभारत के प्रसंगों को प्रस्तुत किया जाता है। इस अवसर पर दर्शकों को कामड़ जाति का तेराताल नृत्य बेहत पसंद किया गया। बड़ी सादड़ी के लोक कलाकार जगदीश वैष्णव ने अपनी मिमिक्री से दर्शकों का मनोरंजन किया। इससे पूर्व राजसमन्द के बनेडिय़ा के राजनट मिया राम नट व उनके साथियों ने अपने करतबों से दर्शकों व बच्चों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में इसके अलावा चित्तौड़ जिले घोसुण्डा का तुर्रा कलंगी अखाड़ा लोगों के लिये एक नया अनुभव रहा। तीन दिवसीय मेले में ही वट वृक्ष संस्था द्वारा प्राकृतिक खाद्य पदार्थों से लोगों को अवगत कराया गया। लोगों द्वारा लाल चावल की राब, रागी माल्ट, मिस्सी दलिया, रागी वडे, सामा उपमा, मल्टीग्रेन टिक्कड़, सामा टिक्की, मोठ स्प्राउट सलाद, मिक्स स्प्राउट सलाद बेहद पसंद किये गये।

 

Bindori_Dance Bindori

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...