धरियावद, नागलिया बांध से जाखम की दाई मुख्य कैनाल में दो मगरमच्छ भटक गए। सिंचाई एवं सेंचूरी की टीम ने एक मगरमच्छ को पकडकर जाखम बांध में छोड दिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। मगरमच्छ के कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
केनाल में मगरमच्छ दिखने की सूचना पर वन्य जीव प्रतिपालक पी सी जैन एवं क्षेत्रिय वन अधिकारी जयपालसिंह सहित जाप्ता एवं सिचाई विभाग के अधिकारी मोके पर पहूचे। ग्रामीणों की मदद से नागलिया बांध से डेढ किलोमीटर दूर दाई मुख्य नहर साठपुर आर डी १०८ पर दो मगरमच्छ कैनाल के बहते पानी में ग्रामीण को दिखाई दिए। जिस पर तुरन्त प्रभाव से मुख्य कैनाल को तीन घण्टे तक बन्द रखने के पश्चात एक मगरमच्छ ९ फीट लम्बा व ५ वर्षीय को जाल एवं रस्सीयों की सहायता से सुरक्षित पकड लिया गया तथा बाद में उसे जाखम बांध ले जाकर गहरे पानी में स्वतंत्र विचरण के लिए छोड दिया गया।
वन्य जीव प्रतिपालक पी सी जैन ने बताया कि दुसरे मगरमच्छ की भी तलाश जारी हे, रात्रि होने के कारण पता नही लग पाया, अतिआवश्यक होने से मुख्य कैनाल को पुन: चालु करना दी गई तथा आसपास के ग्रामीणों को आग्रह किया गया कि जहॉ कही भी मगरमच्छ नजर आए तो उसकी सुचना सीतामाता वन्यजीव सेंचूरी के अधिकारीयों को तुरन्त भेजे। मगरमच्छ के दिखाई देने पर कोई भी व्यक्ति उसे परेशान अथवा छेडछाड नही करे। विभाग वन्यजीव की सुरक्षा के लिए मुस्तेद है।