वारदात में प्रयुक्त ऑटों जब्त
उदयपुर,ऑटों में बैठ कर देवरे दर्शन करते जाते समय विवाहिता से दुष्कर्म करने के आरोपी ऑटो चालक व उसके चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा ने बताया कि २३ जून को खोडीप थाना निकुंब चित्तोड निवासी विवाहिता के साथ ऑटों चालक द्वारा दुष्कर्म करने एवं उसके साथी द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने की सूचना मिली थी। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा राजेश भारद्वाज, पुलिस उप अधीक्षक पूर्व गोवर्धनलाल के निर्देशन में प्रतापनगर थानाधिकारी लाभूराम, सूरजपोल थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा, भुपालपुरा थानाधिकारी रतन चावला, स्पेशल टीम प्रभारी जितेन्द्र ऑचलिया मय टीम ने पिडीता के बयानों के आधार पर आरोपी लकडवास निवासी हीरालाल पुत्र सोहनलाल कालबेलीया तथा उसके चचेरे भाई विजय पुत्र देवा कालबेलीया को बापर्दा गिरफ्तार किया।
प्रकरण के अनुसार २३ जून को पिडीता आवरी माता एवं सावरियाजी मंदिर दर्शन करने के बाद उदयपुर पहुची। जहां सूरजपोल से ऑटो में बैठ कर लकडवास स्थित पूर्वजों का मोटा देवरा दर्शन करने जा रही थी। इस दौरान ऑटों में बैठी सवारिया आरोपी बीच रास्ते छोडते हुए लकडवास क्षैत्र पहुचने पर एकांत में ऑटों चालक हिरालाल मेघवाल द्वारा दुष्कर्म किया तथा साथी हजारीलाल नामक व्यक्ति ने भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया इस दौरान पिडीता ने उसे थप्पड जड दिया उसके बाद आरोपी मोके से फरार हो गए। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस ने पुलिस अधिकारियों ने मोके पर पहुच बदहवाश पीडिता को उपचार के लिए पन्नाधाय चिकित्सालय में भर्ती करवाया तथा उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने करीब ६० से अधिक ऑटों की पडताल कर उनके चालकों से पूछताछ की। जिनसे मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर मकान पर दबीश दी लेकिन आरोपी फरार हो गए। इस मामले में गठित दल ने बुधवार को आरोपियों को युनिवर्सीटी रोड से बापर्दा गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार करते हुए बताया कि सांय ६ बजे आरोपी हिरालाल ने सविना मण्डी से पिडीता को बिठाया था। इस दौरान बैठी अन्य सवारियां छोडने के बाद लकडवास बागदडा कॉलोनी किनारे सुनसान क्षैत्र में हिरालाल ने पिडीता के साथ दुष्कर्म किया तथा विजय ने भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन पिडीता द्वारा थप्पड जडने पर वह दोनों मोके से भाग गए।
अनुसंधान में पता चला कि पानेरियों की मादडी निवासी संतोष मैनारिया की गाडी आरोपी हिरालाल चलाता था। गत दिनों उक्त ऑटों पुष्करदास ने संतोष से किराए पर ले रखा था। घटनावाले दिन दोपहर तक काम करने के बाद ऑटों हिरालाल ठेके पर लेकर गया था। दोनों आरोपी विवाहित है तथा हिरालाल के एक पुत्री है तथा विजय की पत्नी गर्भवती है।
बलात्कार मामले में दो आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
Date: