उदयपुर, हेण्ड ग्लाइडिंग का ३५० किमी का रिकार्ड बनाने वाले ग्लाईडर सवार आज उदयपुर पहुंचे।
राजस्थान पावर्ड हार्नेस्ट इण्डिया ग्लाईडिंग द्वारा आयोजित अभियान डेजर्ट विंग २०१२ में तीन भारतीय सेना के जाबांजों ने ३५० किमी की ग्लाईडिंग उ$डान का विश्व रिकार्ड बनाते हुए ७०० किमी की यात्रा कर गंगानगर से जोधपुर होते हुए उदयपुर पहुंचे। इस बीच इन तीनों जवानों ने लंदन से पेरिस के बीच की ३२५ किमी की उ$डान का रिकार्ड तो$डते हुए बीकानेर से जोधपुर ३५० किमी उ$डान भरी और पूर्व में बनाया विश्व रिकार्ड तो$डा है।
अपनी तरह के इस अलग एडवेन्चर अभियान कर्नल संजीव प*रियाल के नेतृत्व में हुआ। इसमें ७० किमी प्रति घंटा की रप*तार से उ$डान भरी और गंगानगर से उदयपुर तक ७०० किमी का सप*र तय किया। आज सुबह तीनों जवानों ने जोधपुर से उदयपुर के लिये उ$डान भरी लेेकिन तकनीकी खराबी और खराब मौसम के चलते उन्हें उदयपुर से २० किमी दूर देसुरी की नाल में उतरना प$डा और वहां से सिर्प* एक पायलट नायब सुबेदार परमजीत सिंह ने एकलिंगग$ढ छावनी के गोल्प* कोर्स मैदान में उतर पाये वे शाम ६.३५ पर आये यहां पर उनका स्वागत मुख्य अतिथि लेप*टीनेंट जनरल गुरदीप सिंह और अश्व पाटील द्वारा किया गया।